Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

खुलासा: लड़की जिस लड़के से शादी कर अपना जीवन साथी बनाना चाहती थी, उसी के मामा ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: एक 8 वर्षीय लड़की जिस शख्स से प्यार करती , और उससे शादी करना चाहती थी उसने उससे शादी करने से मना कर दिया, पर वह हर हाल में अपने प्यार को पाना चाहती थी, इसके बाद वह उस शख्स के मामा के संपर्क में आ गई, मामा ने उस लड़की को अपने भांजा से मिलवाने का झांसा देकर कई दिनों तक अपने साथ इधर -उधर उसे घूमता रहा, और उसके साथ अश्लील हरकत करता रहा जब लड़की ने उसे कहा कि उसकी शिकायत पुलिस में करेंगी, तो वह अंदर ही अंदर डर गया, उसे यह कह अपने साथ बंधवाड़ी के निकट एक फार्म हाउस पर ले गया की उसका भांजा वहां पर है , वहीँ पर वह मिलेगा। वही पर लड़की वह ले गया और उसके सिर में एकदम से पत्थर मारकर बेहोश कर दिया, और उसी के चुन्नी से गला घोंट कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी , और मौके से फरार हो गया। अब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। ये सनसनीखेज खुलासा आज एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए ।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 मई 2024 को पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम की टीम को एक सूचना गांव बंधवाड़ी के पास डीएलएफ की खाली जमीन पर झाड़ियों में 1 लड़की के शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक अज्ञात लड़की मृत अवस्था में मिली, जिसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफ.एस.एल.व फिंगरप्रिंट की टीमों द्वारा घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया तथा आगामी कार्रवाई व मृतका की पहचान के लिए शव को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी, गुरुग्राम में रखवाया गया। इस सम्बंध में गांव बंधवाड़ी के सरपंच की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में हत्या की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज  किया गया। एसीपी का कहना है कि  उपरोक्त मुकदमा  में आरोपित की  गिरफ्तारी तथा मृतका की पहचान के लिए अपराध शाखा सिकंदरपुर को केस दिया गया। अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम की टीम द्वारा पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए गए व मृतका व आरोपित के बारे में विभिन्न सूचनाएं एकत्रित की गई तो ज्ञात हुआ कि थाना राजेंद्र पार्क में एक लड़की के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़की के परिजनों से सम्पर्क किया तो मृतका की पहचान राजेन्द्रा पार्क थाना के एरिया से गुम हुई लड़की *रिमझिम निवासी सूरत नगर, गुरुग्राम उम्र-18 वर्ष* के रूप में हुई, मृतका के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करवाया गया व शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया। उपरोक्त मुकदमा  के अपराध को संगीनता को मध्यनजर रखते हुए तथा आरोपित की पहचान करके उसको गिरफ्तार करने के उद्देश्य से  पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा  में आरोपित की गिरफ्तारी पर *20 हजार रुपए का ईनाम* घोषित किया गया। अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की टीम ने उपरोक्त मुकदमा में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित की पहचान करने के लिए विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई। टीम द्वारा किए गए विभिन्न व अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप टीम को आरोपित  की पहचान करने में सफलता हासिल हुई। आरोपित की पहचान करने उपरांत अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की टीम ने आरोपित को आज सिकन्दरपुर, गुरुग्राम से काबू करके मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम  *संतोष निवासी कोहन जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शिवाजी नगर, गुरुग्राम उम्र-26 वर्ष* है।  उनका कहना है कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित का भांजा तथा मृतका रिमझिम आपस में बात करते थे। इस बात का पता मृतका के घरवालों को चल गया था। उसके बाद लड़की के घर वाले तथा संतोष  आपस में मिले। इसी मुलाकात के दौरान लड़की को समझाने का बहाना बनाकर संतोष (आरोपित) लड़की को अकेले में ले जाकर अपने भांजे से शादी करवाने की बात कहकर लड़की (मृतका) को अपने मोबाईल नंबर दे दिए। दिनांक 27.04.2024 को रिमझिम अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली और वहां से ट्यूशन पर न जाकर संतोष के पास चली गई। संतोष ने रिमझिम को 2 दिन अपने पास अपने कमरे में रखा। इसके बाद रिमझिम को अपने भांजे से मिलाने का बहाना बनाकर रिमझिम को वृंदावन ले गया। जब लड़की को इस बात का पता चला तो उसने आरोपित से कहा कि वह अपने भांजे से मिलाने का बहाना बनाकर उसको बहला फुसला रहा है। रिमझिम ने आरोपित को पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपित ने लड़की को उसका भांजा बंधवाडी फार्म हाउस में होने की बात कहकर बंधवाडी लेकर आया तथा बंधवाडी  जंगल में लाकर सिर में ईंट मारकर व लड़की के दुप्पटा से गला घोंटकर रिमझिम की हत्या कर दी। आगामी पूछताछ के लिए आरोपित  को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अभियोग के अनुसंधान जारी है।

Related posts

पत्रकारों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं, पत्रकार योगेश गौतम पर हमला करने वाले 3 बदमाशों को किया अरेस्ट:सीपी

Ajit Sinha

परीक्षार्थी की जगह नकली परीक्षार्थी को बैठकर पास कराने का ठेका लेने वाले साल्वर गैंग का पर्दाफाश, चार अरेस्ट 

Ajit Sinha

दो लड़कों ने एक व्यक्ति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर उसके शव को पूरे गांव में घुमाया, वीडियो वायरल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x