अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर भाजपा के स्थानीय नेताओं के बीच प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर है, लेकिन राजनीति का तकाजा है दिल मिले न मिले, गले मिलते रहिये, लिहाजा जो बात परदे में रहती थी कभी जाहिर नहीं होती थी, लेकिन इस बार विधानसभा के चुनाव में जेवर विधानसभा में सांसद और विधायक में जमकर मनमुटाव देखने को मिला, जिसका भाजपा को नुकसान हो सकता है। यह मनमुटाव इतना ज्यादा था कि स्थानीय सांसद एक दिन भी जेवर विधानसभा में प्रचार के लिए नहीं गए। सांसद ने जेवर विधानसभा से इतनी दूरी बनाई कि वो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम तक में भी नहीं पहुंचे थे।अब मतदान के बाद से ही विधायक समर्थक सांसद का लगातार विरोध कर रहे हैं।
मतदान समाप्त हुआ, उसके बाद से ही विधायक समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर डॉ. महेश शर्मा को निशाना बना रहे हैं। इस दौरान फेसबुक व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर सांसद के खिलाफ लगातार पोस्ट की जा रही है। साथ ही भाजपा के उच्च नेताओं से कार्रवाई की भी बात की जा रही है। आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी का जमकर विरोध किया था। विधायक समर्थक यह भी आरोप लगा रहे हैं कि सांसद ने पार्टी को अपने पक्ष के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए मना कर दिया और रालोद प्रत्याशी अवतार भड़ाना को वोट डालने के लिए बोला था, ताकि भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार जाएं। सांसद और विधायक में मनमुटाव भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान भी देखने को मिला था जब कासना जन विश्वास यात्रा पहुंचते ही तो मंच से स्थानीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह मुर्दाबाद के नारे लगने लगे, वह भी सांसद महेश शर्मा के सामने। जिसके कारण वे असहज महसूस करते हुए मंच पर पहुंचे और संचालक से माइक खींच लिया। इस बीच मंच पर मौजूद एक अन्य नेता ने ठाकुर धीरेंद्र सिंह जिंदाबाद की नारे लगा दिए इसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतार दिया और महेश शर्मा मंच पर पहुंचे, लेकिन मंच से अमित पहलवान जिंदाबाद के नारे लगने लगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments