अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों के लिए ‘आई विल केयर‘ नामक मोबाइल एप की शुरुआत की गई है। अब जिला वासी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि यह मोबाइल एप जिला प्रशासन द्वारा ईपीएसवाई क्लिनिक के साथ मिलकर तैयार की गई है।इस मोबाइल एप का उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करते हुए स्वस्थ व तनाव मुक्त दिनचर्या अपनाने के लिए जागरूक करना है।
इस मोबाइल एैप के माध्यम से लोगों को चैटबॉट सुविधा से जोड़ते हुए उन्हें ज्ञान वर्धक व मेंटल हेल्थ संबंधी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस दौरान लोगों की काउंसलिंग भी की जाएगी ताकि उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण किया जा सके। इस मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को प्रोफेशनल थैरेपिस्ट से जोड़ा जाएगा। यह सुविधा बिल्कुल निःशुल्क होगी जिसका लोग 24 घंटे किसी भी समय लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल एप के माध्यम से जुड़ने वाले थैरेपिस्ट 5 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में संवाद करने के लिए भी सक्षम होंगे। जिलावासी इन प्रोफेशनल थैरेपिस्ट से जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-42419298 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल एैप को लिंक https://iwillcare.page.link/iwillcare पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने आमंजन से अपील करते हुए कहा कि वे तनाव मुक्त रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।