Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने संशोधित कंटेनमेंट जोन आदेश किए जारी, 27 कंटेनमेंट जॉन बनाए गए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरूग्राम के जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने संशोधित कंटेनमेंट जोन आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार 8 स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।जिला आपदा प्रबंधन कमेटी तथा कंटेनमेंट समीक्षा समिति की सिफारिश पर जारी किए गए इन आदेशों में जिलाधीश डा. यश गर्ग ने जो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं वे सभी गुरूग्राम ब्लाॅक में पड़ते हैं। आदेशों में कहा गया है कि अगर किसी कंटेनमेंट जोन में कोई नया पाॅजिटिव केस सामने नहीं आता है तो 14 दिन के अंतराल के बाद वह कंटेनमेंट जोन स्वतः ही डिनोटिफाई माना जाएगा अर्थात् वह कंटेनमेंट की श्रेणी में नहीं रहेगा। जिलाधीश ने आदेश जारी किए हैं कि संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट जोन की सीमाएं तय करके वहां पर बैरिकेट, एंट्री गेट आदि लगवाएंगे और वहां रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए डिस्पले बोर्ड भी लगवाएंगे। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन के कलस्टर इंचार्ज उस क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के काम काज को सुपरवाईज करेंगे। कंटेनमेंट जोन में इंसीडेंट कमांडर सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार काम करेंगे। आदेशों में यह भी कहा गया है कि कंटेनमंेट जोन में सिविल सर्जन द्वारा डोर टू डोर स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त संख्या में टीमें लगाई जाएंगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी अधिकारीगण अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह से करें और इस मामले में कोताही बरतने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 से 60 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

कंटेनमेंट जोन के नए आदेशों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा के अंतर्गत पड़ने वाले सैक्टर 47 मालिबु टाउन व एप्पल वुड के मकान नंबर 30 से 35 के अलावा सैक्टर 57 का ब्लाॅक बी-1,रेल विहार सोसायटी रोड़ शनि मंदिर के पास मकान नंबर 3259 से 3261 को कंटेनमेंट जाने में रखा गया है। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बादशाहपुर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक के क्षेत्रों में बनाए गए हैं। बादशाहपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सैक्टर 66 का एम3एम गोल्फ अस्टेट का टाॅवर नंबर 6 का फलोर नंबर 27, 28, 29 और टाॅवर एक का फलोर नंबर 26, 27, 28 कंटेनमेंट में रखे गए हैं। इसी प्रकार, सैक्टर 60 में आयरियों स्कायोन का टाॅवर सी-2 का फलोर नंबर 8, 9, 10, ब्लाॅक बी का फलोर नंबर 14, 15, 16 के अलावा, टाॅवर नंबर ए-4 का फलोर नंबर 1, 2, 3 और टाॅवर नंबर डी-1 का फलोर नंबर 4, 5, 6 तथा ब्लाॅक ए-4 का फलोर नंबर 4, 5, 6 कंटेनमेंट मंे रखे गए हैं। इसी प्रकार, सैक्टर 62 की हैरीटेज वन सोसायटी के टाॅवर बी का फलोर नंबर 14, 15, 16, 22, 23, 24 के अलावा टाॅवर ए का फलोर नंबर 14, 15, 16 कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। सैक्टर 69 में टुलिप वायलेट के टाॅवर नंबर ए-11 के फलोर नंबर 9, 10, 11 और सैक्टर 66 में पाम ड्राइव नामक रिहायशी सोसायटी के टाॅवर एन का फलोर नंबर 3, 4, 5, 11, 12, 13 और टाॅवर जे का फलोर नंबर 11, 12, 13, टाॅवर के का फलोर नंबर 13, 14, 15, 16 के अलावा सैक्टर-61 में पायनियर पार्क के टाॅवर के का फलोर नंबर 5, 6, 7,8, 9, 10, 14, 15, 16 और सैक्टर 67 में अंसल एसन्सिया के ब्लाॅक सी का फलोर नंबर 11, 12, 13 कंटेनमेंट जोन में रखे गए हैं। 

इसी प्रकार, पीएचसी पालड़ा के क्षेत्र में सैक्टर 70 के टुलिप आयवरी का टाॅवर सी और सैक्टर 70 में ही जीपीएल इडन हाईट के टाॅवर आई और टाॅवर एच के कुछ फलोर कंटेनमेंट में रखे गए हैं। राजेंद्रा पार्क स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में न्यु पालम विहार के ब्लाॅक एन की गली नंबर एक और ब्लाॅक सी की आरपीएस स्कूल वाली गली को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। फिरोजगांधी काॅलोनी स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में सैक्टर 9 ज्ञान देवी स्कूल के पास गेट नंबर 2 के क्षेत्र में को कंटेनमंेट जोन में रखा गया है। सुखराली स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में सैक्टर 17 बी इफको काॅलोनी के मकान नंबर 1111 से 1120 और सैक्टर 17ए के मकान नंबर 542 से 609 को कंटेनमेंट में रखा गया है। पीएचसी भांगरौला के क्षेत्र में सैक्टर 92 रहेजा नवोदय का टाॅवर नंबर एक के तीन फलोर के अलावा, पार्क व्यू संस्कृति के टाॅवर डी के तीन फलोर और बैस्टेक संस्कृति के टाॅवर नंबर बी के तीन फलोर कंटेनमेंट में रखे गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोेक के क्षेत्र में डीएलएफ फेज-1 के ब्लाॅक बी, ब्लाॅक ए और ब्लाॅक एफ के कुछ घरों को कंटेनमेंट मंे रखा गया है। इसी प्रकार डीएलएफ फेज-2 के ब्लाॅक एम और ब्लाॅक जे के कुछ घरों के अलावा, सैक्टर-52 आरडी सिटी की लेन-डी के 10 घरों को और सुशंात लोक फेज-1 के ब्लाॅक सी के हाउस नंबर 580 से 1590 को कंटेनमेंट में रखा गया है। डीएलएफ फेज-4 गलेरिया मार्केट के नजदीक मकान नंबर 1301 से 1310 तथा रिजवुड अस्टेट के टाॅवर जे के ग्राउंड फलोर, एक और दो फलोर को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। 

Related posts

भाजपा की सरकार के लगाए अफसर ही गड़बड़ी कर रहे और भाजपा ही उनकी जांच करा रही -सौरभ भारद्वाज

Ajit Sinha

आरडी सिटी को टेकओवर करने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में दौड़ी खुशी की लहर-पार्षद कुलदीप बोहरा

Ajit Sinha

सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती करके, उनसे 160000 रूपए ठगने वाले एक नाइजीरियन सहित चार ठग अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x