अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद; लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस प्रशासन ने शहर के अलग -अलग हिस्सों में ड्रोन कैमरे से उन लोगों पर नजर रख रही हैं जो लोग सड़कों और गलियों में बिना वजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे कई लोगों की पुलिस ने पहचान की हैं जो लोग लॉकडाउन के नियमों की जानबूझ कर उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने जिले के अलग -अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं। आज इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने थाना,सिटी बल्लभगढ़ , थाना सेक्टर- 8, थाना ओल्ड फरीदाबाद ,एसजीएम नगर आदि इलाकों में ड्रोन के द्वारा नजर रखी जा रही है।
@FBDPolice द्वारा #लॉकडाउन के दौरान शहर के कई थाना,सिटी बल्लभगढ़ सेक्टर 8,ओल्ड,एसजीएम नगर इत्यादि एरिया में ड्रोन के द्वारा नजर रखी जा रही है #लॉकडाउन_सजा_नहीं_संजीवनी_है आदेश की अवहेलना करने वाले रहें सावधान @cmohry @police_haryana @nsvirk @dr_arpit_jain @DC_Faridabad @FTPfbd pic.twitter.com/fzZPaEkZ1B
— Faridabad Police (@FBDPolice) April 12, 2020