Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

DLSA+आॅल इंडिया एैक्स-पैरामिलिटरी पर्सनल एसोसिएशन द्वारा गुुरूग्राम में खोले गए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:आॅल इंडिया एैक्स-पैरामिलिटरी पर्सनल एसोसिएशन द्वारा कुछ समय पहले गुुरूग्राम में खोले गए देश के पहले कार्यालय से अर्ध सैनिक बलों के सेवानिवृत कर्मचारी तथा उनकी वीरांगनाएं लाभ उठा रही हैं। जब से एसोसिएशन का गुरूग्राम में यह कार्यालय खुला है,तब से हर महीने अर्ध सैनिक बलों के कर्मियों व उनके आश्रितों से संबंधित 25 से 30 लंबित मामले इस कार्यालय में आ रहे हैं, जहां से इनकी मदद की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के अध्यक्ष के एस यादव (बीएसएफ से आईजी सेवानिवृत) तथा महासचिव के आर यादव (सीआरपीएफ के पूर्व कमांडेंट) ने बताया कि गुरूग्राम में अर्ध सैनिक बलों की एसोसिएशन का कार्यालय खुलने के बाद आस-पास के क्षेत्रों तथा गुरूग्राम जिला में अर्ध सैनिक बलों के सेवानिवृत सैनिकों व उनके परिवारों को काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि सेना के सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के लिए तो जिला सैनिक बोर्ड काम करता है, परंतु अर्ध सैनिक बलों के लिए इस प्रकार का कोई प्रावधान जिला स्तर पर नहीं था। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के सहयोग से गुरूग्राम में एसोसिएशन का देश में पहला कार्यालय खोला गया। यह कार्यालय गुरूग्राम मंे विकास सदन के पास स्थित है।



उन्होंने बताया कि अर्ध सैनिक बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी तथा एसएसबी आते हैं। उन्होंने बताया कि सेना के तीनों अंग-थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना सभी रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करते हैं जबकि अर्ध सैनिक बल देश के गृहमंत्रालय के लिए काम करते हैं। श्री के एस यादव ने बताया कि चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप से देश में अर्ध सैनिक बलों के पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन की तर्ज पर 10 मिनी कैंटीन खोलने को मंजूरी मिली। इनमें से प्रयोग के तौर पर 6 कैंटीन खुल भी चुकी हैं, जिनमें से दो हरियाणा में खोली गई हैं। अर्ध सैनिक बलों के लिए हरियाणा मंे झज्जर तथा नारनौल में ऐसी कैंटीन खुली हैं, जहां से इन बलों के सेवानिवृत सैनिक सस्ती दरों पर सामान ले सकते हैं। इसके अलावा, इन कैंटीन परिसरों मंे ही अर्ध सैनिक बलों के सैनिकों के परिजनों को मैडिकल और वार्ब सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हालांकि एसोसिएशन का राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के छावला बीएसएफ कैंप में स्थित है लेकिन वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के पदाधिकारी गुरूग्राम स्थित कार्यालय में ही उपस्थित रहते हैं। श्री यादव ने यह भी बताया कि कार्यकारिणी की सामान्य बैठक समय-समय पर आयोजित हो रही है और एसोसिएशन का उद्देश्य अर्ध सैनिक बलों के कर्मियों, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों का कल्याण करवाना है।

Related posts

डीसी अमित खत्री ने कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए हैं जिनमें 21 अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

Ajit Sinha

सरकारी स्कूलों को अडाॅप्ट करके उनके शैक्षिक स्तर में सुधार लाने में सहयोग करें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार सुबह नेहरु स्टेडियम गुरुग्राम का दौरा कर बच्चों का खेल अभ्यास देखा, प्रतिभा की सराहना की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!