अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली; दिल्ली पुलिस ने आज दिल्लीवासियों से अपील की है कि जैसा की आप सभी को मालूम है कि दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ हैं। इस लॉकडाउन लागू होने पर दिल्ली पुलिस को दिल्ली वासियों से काफी सहयोग भी मिला रहा हैं और जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रहीं हैं।
पुलिस प्रवक्ता एम् एस रंधावा ने कहा कि दो फेस्टिवल आने वाले हैं वह फेस्टिवल हैं वैसाखी और डा. आंबेडकर जयंती हैं। इस उत्सव के अवसर पर आप सभी लोग अपने -अपने घरों में ही रहे और सुरक्षित रहे। क्यूंकि इस लॉकडाउन को कोरोना संक्रमण को फैलने और लोगों को बचाने के लिए लगाया गया हैं। इस वक़्त इन्हीं कारणों की वजह से किसी भी प्रकार का उत्सव देश भर में मनाने पर रोक लगी हुई हैं। इस उत्सव को न मना कर दिल्ली पुलिस का सहयोग करें।