अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसकों अब तक 4300 से अधिक लोग देख चुके हैं। काफी लोग अपना कमेंट दे चुके हैं। इस वीडियो को आईएएस सोनल गोयल ने अपने ट्विटर हेंडल पर कल दिनांक 24 मई 2020 ,समय शाम 8 बज कर 21 मिनट पर शेयर किया हैं। इस शानदार वीडियो में देखा गया हैं कि सिख समुदाय के लोग दिल्ली की जामा मस्जिद को सैनेटाइज कर निस्वार्थ भाव से सेवा की हैं। आईएएस सोनल गोयल ने यह कहा कि सभी मजहब एक दूसरे के लिए ऐसे ही सम्मान और इज्जत बनाएं रखें, तो देश हमेशा अग्रसर रहेगा। वाकई में ये वीडियो से आमजनों में एक अलग सन्देश हो रहा हैं, जोकि आज के युवाओं के लिए प्रेणादायक हैं।
प्रेरणादायक 🙏🏻#EidMubarak से पहले हमारे सिख भाइयों ने दिल्ली की जामा मस्जिद 🕌 को सैनेटाइज़ कर निस्वार्थ भाव से सेवा की.
सभी मज़हब एक दूसरे के लिए ऐसे ही सम्मान और इज़्ज़त बनाए रखें , तो देश हमेशा अग्रसर रहेगा।#UnityInDiversity #India 🇮🇳
(VC : SM ) pic.twitter.com/ZMSg0wAlRm— Sonal Goel (@sonalgoelias) May 24, 2020