अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा ,सोहना ने आज हत्या ,हत्या की कोशिश , लूटपाट ,झीना झपटी ,मारपीट करने जैसे संगीन मामले में लिप्त दो बदमाशों को थाना बादशाह पुर इलाके से गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों के ऊपर गुरुग्राम के अलग -अलग थानों में 13 मुकदमें दर्ज हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांग्रेंस में किया।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 8 मई 2019 को ममता स्वीट्स से हथियारों के बल पर 50000 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में आज अपराध शाखा ,सोहना के इंचार्ज सतेंद्र रावल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक शख्स का नाम अजब सिंह उर्फ़ बिच्छु और दूसरे शख्स का नाम दिनेश उर्फ़ मेजर निवासी बंधवाड़ी, थाना डीएलएफ फेस -1,गुरुग्राम हैं। इसमें आरोपी अजब सिंह पर छीना झपटी, हत्या ,हत्या की कोशिश, मारपीट के कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं, जबकि आरोपी दिनेश उर्फ़ मेजर पर हत्या ,छीना झपटी, लूटपाट के तक़रीबन 7 मुकदमें दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि दोनों के पास से एक -एक देशी कट्टे व एक -एक जिंदा कारतूस मिले हैं,
आरोपी अजब सिंह दो महीनें पहले जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था और आरोपी दिनेश मुकदमा न. 477 ,25 जुलाई 2017,थाना बादशाह पुर में डा. राज कुमार की हत्या के दर्ज एक मुकदमे में सजा काट रहा था जो 19 अप्रैल 2019 को जमानत पर आया था। उनका कहना हैं कि यह दोनों जेल से आने के बाद 8 मई 2019 को ममता स्वीट्स में 50000 रुपए की लूट की वारदात को हथियार के बल पर अंजाम दिया था। उनका कहना हैं कि आज दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपियों को अगले दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। रिमांड के दौरान आरोपी अजब व दिनेश से लूटी गई रकम को बरामद किया जाएगा। दोनों आरोपियों के पास अभी तक एक स्कूटी , दो देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।