Athrav – Online News Portal
गुडगाँव फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को डबल डे कर वाया-डक्ट के लिए भी विचार किया जाएगा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: गुरुग्राम मेट्रो ने पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष के विगत 10 महीनों में बेहद प्रभावशाली प्रगति दिखाई है। वर्ष 2022-23 में जनवरी तक कुल 34.24 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है,जबकि वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 6.78 करोड़ का लाभ हुआ था, जो  405 प्रतिशत सुधार दर्शाता है।मुख्य सचिव संजीव कौशल,जो एचएमआरटीसी के अध्यक्ष भी हैं, ने आज हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) के निदेशक मंडल की 51वीं बैठक के दौरान यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सवारियों के साथ-साथ अन्य वाणिज्यिक और विपणन गतिविधियों में वृद्धि के कारण राजस्व में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 8500 यात्री प्रतिदिन की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में दैनिक यात्रियों की संख्या भी 42000 प्रतिदिन हो गई है।

कौशल ने एचएमआरटीसी के पिछले दस महीनों के राजस्व प्रदर्शन की सराहना की और यात्रियों को अंतिम मील कनेक्टिविटी प्रदान करके यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने तथा पार्किंग स्थल विकसित करके, विज्ञापन साइट की नीलामी/निविदा व किराया आदि के माध्यम से अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए नए तरीके और साधन खोजने के लिए एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने कहा कि बोर्ड ने एचएमआरटीसी द्वारा राजीव चौक से पंचगांव तक मेट्रो कनेक्टिविटी की परियोजना को भी मंजूरी दी गई। 20 स्टेशनों के साथ एमआरटीएस की कुल लंबाई लगभग 35 किलोमीटर होगी। बैठक में बताया गया कि हुडा सिटी सेंटर से से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना को भी पीएम गति शक्ति परियोजनाओं में शामिल किया गया है। यह परियोजना पहले से ही पीआईबी द्वारा अनुमोदित है और अब अंतिम अनुमोदन के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) के पास है। 

कौशल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी को डबल डेकर वाया-डक्ट के लिए भी विचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि एनसीटी दिल्ली सरकार से सराय-काले-खां (एसकेके)-शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ (एसएनबी) और सराय-काले-खां (एसकेके)-पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर की डीपीआर की मंजूरी देने का अनुरोध किया जाएगा। एनसीटी सरकार से भी इन परियोजनाओं के लिए अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। यह परियोजनाएं दैनिक यात्रियों के साथ-साथ आम जनता को कुशल और पर्यावरण के अनु कूल परिवहन प्रणाली प्रदान करेंगी। इससे गुरुग्राम और इसके आस-पास के क्षेत्र में व्यावसायिक विकास को भी गति देगा।उन्होंने बताया कि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक को पुराने डॉमेस्टिक टर्मिनल,चंडीगढ़ हवाई अड्डे से नए इंटरनेशनल को जोड़ने के लिए पैसेंजर रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआर टी) पॉड कारों के प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया जाएगा।बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल , वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अरुण कुमार गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक  अजीत बालाजी जोशी सहित अन्य बोर्ड सदस्य मौजूद थे।

Related posts

स्मार्ट सिटी में गांव सीही के लोग सीवर के पानी पिने को मजबूर,जल्द हो समाधान : लखन सिंगला

Ajit Sinha

लिंग्याज विद्यापीठ को मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च ऑगनाइजेशन की मिली मान्यता

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग; जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के सांसद राहुल कुमार सहित पुलिस मुख्यालय का किया दौरा।

Ajit Sinha
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x