अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली के मुकुंदपुर की कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के निकट दो गुटों के बीच जमकर चाकू बाजी और गोलीबारी भी हुई। इस दौरान एक शख्स की चाकू लगने से और दूसरे शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवको को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया। दोनों घायलों का जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम में प्राथमिक उपचार के बाद, बिगड़ती हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शनिवार देर शाम कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी की बीच कुछ लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ, देखते ही देखते ही झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. जमकर चाकू चले और गोली भी चलाई गई. बताया गया है कि हमले में आजाद नाम के शख्स की चाकू से गोद हत्या कर दी गई वही साहिल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
इसी के साथ-साथ हिमांशु नाम के एक और युवक की गोली मारकर हत्या का मामला भी सामने आया। खबर के अनुसार उनके लड़के का इलाके की ही कुछ लड़कों के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। परिजनों का आरोप है कि इस मामले की जानकारी भी पुलिस को दे दी गई थी लेकिन उस वक्त पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसकी वजह से इतनी वारदात हो गई। खबर के मुताबिक देर सांय उनको कुछ लड़कों ने समता विहार और कारगिल कॉलोनी के बीच की पुलिया के निकट बुलाया जहां कुछ बदमाश पहले से ही मौजूद थे। हिमांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा जब भी पहले से वहां मौजूद बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर चाकू भी चले और हिमांशु को गोली मारी गई। लोग बताते हैं कि हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों को घायल अवस्था में नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के शख्स को भी मृत घोषित कर दिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments