Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

रिटायर्ड आईएएस नंदलाल मन्जोका समेत दर्जनों सरपंच, पूर्व सरपंच और पंचों ने ज्वाइन की कांग्रेस

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में आज एक बार फिर महत्वपूर्ण ज्वाइनिंग हुईं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रिटायर्ड आईएएस नंदलाल मन्जोका को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने मन्जोका समेत पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह (जिला प्रधान सरपंच एसोसिएशन) समेत सरपंच एसोसिएशन जिला फतेहाबाद से दर्जनों सरपंचों, पूर्व सरपंचों और पंचों ने अपने समर्थकों के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की और कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

 कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में जय भगवान (सरपंच, नकरा), खुशवंत सिंह (सरपंच, चन्कोठी), अमृतपाल सिंह (सरपंच, मानकपुर),रंजीत सिंह (सरपंच , मलवाला), राजेन्द्र ओढ़ (सरपंच, मलहड़), अनिल बिश्नोई (सरपंच, दादुपुर),सरपंच अवतार सिंह, हरमेल सिंह (सरपंच प्रितिनिधि, अल्हावास), लखविंदर सिंह (सरपंच, भिरड़ाना), सीताराम पंडित (पंच, भिरड़ाना), राम मूर्ति (पूर्व सरपंच, ख़ुम्बर), महादेव पंच व मनरेगा मैट (ख़ुम्बर) और सतगुरु सिंह (युथ क्लब प्रधान, चन्कोठी) समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Related posts

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ‘चिकित्सक (कोरोना वॉरियर्स) सम्मलेन’ को संबोधित किया।

Ajit Sinha

सीएम अरविन्द केजरीवाल जनता के प्रति बेहद उदासीन एवं संवेनहीन जन प्रतिनिधि हैं-आदेश गुप्ता

Ajit Sinha

राहुल गाँधी अहंकार में चूर हैं, वे पहले तो देश के पिछड़े समाज, अति-पिछड़े समाज का अपमान करते हैं-नड्डा

Ajit Sinha
3 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x