Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो स्वास्थ्य

ग्रीन फिल्ड कालोनी में तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के नुस्खे बताए डॉ नीरज कौशिक ने, देखें वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निवासियों के अतिरिक्त उन लोगों को जो समाज़ की सेवा में लगे हुए हैं की भी चिंता करती है कि वह और उनका परिवार कोरोना नामक वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहे।*इसका ध्यान रखते हुए, बीते सोमवार को आरडब्लूए के प्रधान  वीरेंद्र सिंह भड़ाना के प्रयास से पुलिस कर्मियों को भी अपनी ड्यूटी करते समय कौन कौन सी सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए, इस विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में डॉ. नीरज कौशिक जो दिल्ली पुलिस के भी इस विषय पर सलाहकार हैं, ने एक व्याख्यान दिया। जिसमें मेरे अतिरिक्त अराइज़ हेल्थ केयर के डॉ. असलम पी. आज़ाद तथा ग्रीन फील्ड रेसीडेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी के सभी सदस्य  गण उपस्थित  थे। इसमें पुलिस कर्मियों को बताया गया कि संक्रमण से बचने के लिए, उनको किन किन सावधानियाँ का पालन करना है।

अपनी ड्यूटी करते समय उनको सभी लोगों से दूर रह कर कैसे कार्य करना है। जैसे कि दूरी बनाते हुए कैसे जाँच करनी है, सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है, सैनिटाइजर में अल्कोहल कम से कम 70% होनी आवश्यक है, अन्यथा वह फायदा नहीं करेगा। सैनिटाइजर न होने पर,बार बार साबुन से हाथों को धोते रहना है।* यह भी बताया गया कि यह कोरोना वायरस तब तक आपके पास नहीं आएगा, जबतक आप इसे खुद नहीं बुलायेंगे। *इसका संक्रमण केवल मुंह, नाक या आंख से ही हो सकता है, अतः यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि इनको न छुआ जाए और उचित मास्क से ढक कर रखा जाए । शरीर के अन्य किसी भाग से संक्रमण नहीं हो सकता, यदि कोई अन्य भाग संक्रमित है और वहाँ हाथ लगने के बाद यदि मुंह या नाक में हाथ लगता है तो संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी के बाद घर जाने पर, उनको क्या क्या सावधानियाँ बर्तनी हैं, वह भी बताई गईं इसके लिए पुलिस चौकी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी के इंचार्ज सुनील कुमार ने डॉ. नीरज कौशिक एवं आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना के साथ आए महासचिव वी. के. टंडन, संजय राना, योगेंद्र तंवर, अतुल सरीन, विजय चावला, किशोर गांगुली, श्रीमती पारुल बावा, श्रीमती नूतन शर्मा व अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद किया कि वह पुलिस कर्मियों का भी ध्यान रखते हैं।* वीरेंद्र भड़ाना ने भी डॉ. नीरज कौशिक का दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके अनुरोध पर पुलिस कर्मियों को इतना उपयोगी ज्ञान दिया।*

Related posts

फरीदाबाद: एनआईटी डीसीपी नितिन अग्रवाल ने आज तुरंत प्रभाव 29 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी, (सोमवार) को आधे दिन (2.30 बजे तक) का सार्वजनिक अवकाश किया घोषित है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस ने आज निकिता मर्डर केस में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया, पिता मूलचंद ने कहा पुलिस ने अपना वादा निभाया-देखें वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!