Athrav – Online News Portal
Uncategorized

फरीदाबाद पुलिस में तैनात डीएसपी मनीष सहगल तथा उप-निरीक्षक उमेश राष्ट्रपति पदक से किए जाएंगे सम्मानित।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जैसा कि विदित है हर साल 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर फरीदाबाद जिले में कार्यरत डीएसपी CID मनीष सहगल तथा उप निरीक्षक उमेश कुमार को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही फरीदाबाद में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह द्वारा 19 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है। राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वाले डीएसपी मनीष सहगल का जन्म चंडीगढ़ में वर्ष 1969 में रिटायर्ड आईपीएस देसराज सहगल के घर हुआ इन्होने वर्ष 1994 में हरियाणा पुलिस में बतौर ASI जॉइन किया जिसके पश्चात् वर्ष 2013 में डीएसपी के पद पर पद्दोनत हुए। पुलिस विभाग में कार्यरत श्री मनीष कर कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। यह यूनाइटेड नेशन के 2 पीसकीपिंग मिशन का हिस्सा भी रह चुके है जिसमे कोसोवो तथा लाइबेरिया का नाम शामिल है। वर्तमान में डीएसपी CID के पद पर रहकर वह शहर में कानून व्यवस्था को सदृढ़ करने में अपना अहम् योगदान दे रहे हैं।

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वाले दुसरे पुलिसकर्मी उप-निरीक्षक उमेश कुमार का जन्म महेंद्रगढ़ के पाली गांव में हुआ जो 4 दिसंबर 1988 को हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर भर्ती हुए। यह फरीदाबाद जिले के विभिन्न थानों में ने अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यह पुलिस आयुक्त कार्यालय में बतौर प्रवाचक के पद पर काफी समय तक तैनात रहे। एक बार आगरा नहर में तीन लोगों की जान बचाकर 1 सप्ताह के लिए हीरो ऑफ द वीक भी रहे। उमेश कुमार को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना योद्धा कर्मवीर की उपाधि से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। वर्तमान में यह चौकी प्रभारी बस स्टैंड बल्लभगढ़ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्होंने यहां पर भी बहुत अच्छे और सराहनीय कार्य करते हुए बस स्टैंड एरिया को अतिक्रमण मुक्त व इलाके को अपराध मुक्त करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्री संदीप सिंह से सम्मान प्राप्त करने वाले 19 पुलिसकर्मियों का विवरण निम्न प्रकार है:-

1-2. ESI शहीद अहमद तथा PSI ममता:- महिला थाना एन.आई.टी. मे तैनात एवं ESI शहीद अहमद तथा PSI ममता ने नाम पता नामालुम व्यक्ति द्वारा नाबालिग लडकी से किये गये दुष्कर्म मे घटनास्थल का निरीक्षण करके उसी दिन रात करीब 01 बजे आरोपी को गिरफतार किया। अभियोग का तत्परता से अनुसंधान करते हुये मात्र 10 दिन के अन्दर चालान तैयार करके माननीय न्यायालय मे देकर सराहनीय कार्य किया है।

3. सिपाही मनोज कुमार:- अपराध शाखा सैक्टर-30 मे तैनात सिपाही मनोज कुमार द्वारा अपनी तकनीकी कार्यकुषलता की मदद से हाल ही मे सैक्टर-15 मार्किट मे हुई बैंक लूट(जिसमे आरोपियों के बारे कोई सुराग नही था) की वारदात को तत्परता से सुलझाने मे अहम योगदान रहा। इसके अतिरिक्त अति वांछित अपराधी ब्रहमपाल की धरपकड़ में भी विषेष योगदान दिया है तथा हत्या व लूट की अनेको वारदातो को सुलझाने मे सराहनीय कार्य किया है।

4. सिपाही सुशील:- अपराध शाखा बदरपुर बोर्डर मे तैनात सिपाही सुशील कुमार ने अपनी सूझ- बुझ व तकनीकी कार्यकुशलता की मदद से अवैध हथियार सप्लायर हरिष निवासी मथुरा, यु.पी. को 08 देशी पिस्तौल सहित काबू करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके ईलावा गृह चोरी और छीना झपटी की कई वारदातों को सुलझाने मे अहम भूमिका रही।

5. ASI राजबीर:- अपराध शाखा डी.एल.एफ. में तैनात ।ैप् राजबीर ने अपनी सूझ-बुझ, गुप्त सुत्रो व तकनीकी कार्य कुषलता की मदद से 04 ठसपदक डनतकमत सहित हत्या की 08 वारदातो को सुलझाने मे सराहनीय कार्य किया है।

6. SI अश्वनी:- अपराध शाखा सैक्टर-30 में तैनात ASI अश्वनीने गुलेल से गाडीयों के शीशे तोडकर गाडी के अन्दर से सामान चोरी करने वाले वाले आरोपी को सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं गुप्त सुत्रो की मदद से गिरफतार कर सराहनीय कार्य किया। आरोपी अरमान उर्फ इमतियाज फरीदाबाद मे 24 से अधिक तथा एन.सी.आर. मे करीब 100 से अधिक वारदातो को अंजाम दे चुका था।

Related posts

फरीदाबाद : उपायुक्त समीरपाल सरों ने अपने कार्यालय के सभा कक्ष में जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।

Ajit Sinha

तलवार डाल रहे टीपू, चाचा कर गए काम!

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ :पूर्व अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि सहित श्रधांजलि दी गई।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x