Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डीटीपी एंव विजिलेंस ने लगभग 10 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से विकसित की गई पांच कालोनियों में की तोड़फोड़ 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद; डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस ने आज गांव करनेरा, झाड़सेंतली व गौछी की राजस्व सम्पदा में अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल के मौजूदगी में की गई हैं। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव करनेरा,झाड़सेंतली व गौछी में राजस्व सम्पदा की लगभग 10 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से पांच कालोनियों को विकसित किया जा रहा था जिसमें अवैध रूप से 10 रिहायशी निर्माण, 40 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बने हुए थे जिसे आज उनकी टीम ने एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे जबकि तोड़फोड़ की देख रेख कनिष्ठ अभियंता सुभाष शर्मा कर रहे थे। इस दौरान थाना सेक्टर -58 की पुलिस मौजूद थी।  

Related posts

फरीदाबाद: वोट की ताकत से जनता कुछ भी हासिल कर सकती है : करतार सिंह भड़ाना

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिसकर्मी पर फावड़ा से कातिलाना हमला करने वाले 25 हजार के ईनामी एक अपराधी को क्राइम ब्रांच -17 ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सेक्टर- 28 हाउसिंग बोर्ड आरडब्ल्यूए ने आयोजित किया पौधरोपण ,पेड़ों को पालकर बड़ा करना सबसे बड़ा धर्म – राजेश नागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!