Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने अवैध कालोनी काटने वाले पांच कलोनिनाइजरों के खिलाफ पल्ला थाने में कराया केस दर्ज। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने वीरवार को चार कलोनिनाइजरों के खिलाफ पल्ला थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया हैं। हलांकी पुलिस ने इस केस में किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। इस केस की आगे की कार्रवाई अपराध शाखा, हुड्डा सेल सेक्टर -12 की पुलिस कर रहीं हैं। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार की माने तो तक़रीबन दो एकड़ जमीनों पर राज सिंह निवासी मकान नंबर-1160 , सेक्टर 46 ,एनएचपीसी कालोनी, फरीदाबाद, राम रतन निवासी मकान नंबर-679,वार्ड न.16 , सेक्टर -28 , मेवला महाराजपुर ,फरीदाबाद , गुलशन निवासी गांव तिलपत व ईश्वर  चंद शर्मा निवासी मकान न. 155 , माता वाली गली, तिलपत, फरीदाबाद ने अवैध प्लॉटिंग करके आमजनों को बेच दिया



जिसमें लोगों ने अवैध निर्माण बना लिए थे। उनका कहना हैं कि इनके द्वारा काटे गए अवैध कालोनियों में वह दो बार तोड़फोड़ की कार्रवाई कर चुके थे। वावजूद इसके उक्त कलोनिनाइजरों ने अपना निर्माण कार्य जारी रखा। इस बाबत उन्होनें इन सभी कलोनिनाइजरों के खिलाफ पल्ला थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया  हैं।     

Related posts

फरीदाबाद : विश्वविद्यालय द्वारा धूमधाम से मनाया गया 10वां संस्थापना दिवस, शिक्षण संस्थान के रूप में 49 वर्ष किए पूरे

Ajit Sinha

फरीदाबाद: भाजपा ने नहीं बदली टिकट तो अवश्य लडूंगा निर्दलीय चुनाव : दीपक डागर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड को लेकर पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह से मिले जिले के कांग्रेसी नेता

Ajit Sinha
error: Content is protected !!