Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रीन फिल्ड में डीटीपी इंफोर्स्मेंट की कार्रवाई से मचा हड़कंप,भाजपा नेत्री का भी बोर्ड उखाड़ा,सीएम से शिकायत की धमकी-देखें वीडियो     

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने आज ग्रीन फिल्ड कालोनी के दोनों साइडों  में अवैध रूप किए गए अवैध कब्जों को एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सड़क पर गलत तरीके से लगाए गए भाजपा नेत्री श्रीमती अनीता शर्मा के बोर्ड को भी उखाड़ दिया गया। आज की इस जोरदार कार्रवाई से पूरे ग्रीन कालोनी में हड़कंप मच गया।  इस कार्रवाई का असर उन लोगों पर भी बहुत ज्यादा पड़ेगा जो लोग रोजी-रोटी मेहनत से कमा रहे थे। कई ऐसे लोग भी हैं जो सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगवा हजारों रूपए की उगाई कर रहे थे। अतिक्रमण सड़क किनारे से हटाने का मुख्य कारण हैं सड़क की चौड़ाई बढ़ाना हैं। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पुलिस विभाग ने द्वारा एक शिकायत दी गई थी कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के मुख्य सड़क के दोनों साइडों में बिल्डरों कार्यालय हैं और बड़े-बड़े शो रूम खुले हुए हैं। इन सभी लोगों ने अपने-अपने बिल्डिंगों के सामने लगभग 30- 30-40 -40 फुट तक सिमेंटेट फर्श व टाइलें लगाईं हुई हैं, जोकि कानूनन गलत हैं। इस फूटफाट के ऊपर कई लोग  रेस्टॉरेंट चला रहे हैं,कोई लोग रेहड़ी पटरी लगा कर खाने-पीने का सामान खुले रूप में बेच रहे  हैं,ये भी देखा गया हैं कि दुकानदार लोग अपने दुकानों का सामान सड़कों पर फैलाए हुए हैं,ये भी देखा गया हैं कि बिल्डरों के पास जितने लोग हैं उतनी ही गाड़ियां सड़क के दोनों साइडों में खड़ी रहती हैं, इन्हीं सभी कारणों से सड़कों की चौड़ाई बहुत कम हो गई हैं और जब लोग सुबह वक़्त ड्यूटी जाते हैं या शाम के वक़्त इस रोड से लौटते हैं तो इस सड़क पर भयंकर जाम लग जाती हैं, इस कारण से कई बार इस सड़क के बीचों- बीच लगी जाम में फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां फंस जाती हैं जिसे जाम से निकालना पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नहीं होता हैं। उनका कहना हैं कि इन्हीं सभी बातों का ध्यान में रखते हुए उन्होनें 10 दिन पूर्व में अपने पूरे टीम के साथ इस ग्रीन फिल्ड कालोनी में आए थे और सभी लोगों को एक मौका देते हुए लोगों को साफ़ शब्दों में बता दिए थे कि सड़क के कनारे से अपना -अपना बोर्ड, रेहड़ी -पटरी सहित जो अवैध रूप से सड़क की जमीनों पर अवैध कब्जे किए गए हैं,

उस को तुरंत हटा लें, वरना वह अपनी  कार्रवाई करेंगें। इसी क्रम में आज अपने दल बल के साथ ग्रीन फिल्ड कालोनी में आए हैं और आज 100 से  ज्यादा बोर्ड सड़क के दोनों साइडों में गलत लगी हुई थी, उन सभी बोर्डों को तोड़ दिया गया हैं, इतने ही खोखे , रेहड़ी -पटरी लगे हुए थे, को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर झोपडी बने हुए थे उन सभी झोपड़ियों को भी तोड़ दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि कई स्थानों पर दुकानदारों के द्वारा सड़कके दोनों साइडों  पर टाइलें लगाईं हुई थी, उसे भी बुरी तरह से उखाड़ा गया हैं। सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा नेत्री अनीता शर्मा का एक बोर्ड सड़क पर लगी हुई थी, उसे भी उखाड़ दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि अगली दफा जब इस कालोनी में कार्रवाई लिए वह आएंगें,तो अपने साथ दो अर्थमूभर मशीनें लेकर आएंगें, लोगों के द्वारा जितने भी अवैध रूप से पक्के अपने बिल्डिंगों के आगे किए हुए हैं, उन सभी को जल्द से जल्द उखाड़ा जा सकें। अवैध कब्ज़ाधारी बिल्कुल समझ लें। उन्हें किसी ने इस कार्रवाई विरुद्ध सीएम से उनकी शिकायत करने की धमकी दी हैं, पर उनका जवाब था कि जब वह अपनी कार्रवाई करते हैं तो अपने आप ऊपर तक रिपोर्ट पहुंच जाती हैं। वेशक वह मेरी शिकायत सीएम से कर सकते हैं। उन्हें खुली छूट हैं। इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डयूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे। जबकि तोड़फोड़ की देख रेख कनिष्ठ अभियंता अज़रुद्दीन व सुभाष शर्मा कर रहे थे। हालांकि पुलिस बल का नेतृत्व ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज विष्णु दत्त कर रहे थे।  
   

Related posts

फरीदाबाद: तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुलाब का फूल भेंट कर किया स्वागत।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:देश-विदेश में घूमने के लिए मार्केट से सस्ते रेट पर होलीडेज पैकेज मुहैया करवाने गिरोह का पर्दाफाश-4 अरेस्ट 

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एक कपडा कंपनी में आज दोपहर के वक़्त भयंकर आग लग गई, लगी आग में करोड़ों के सामान जल कर हुआ ख़ाक।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!