Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव फतेहपुर तगा और कुशलीपुर में 6 अवैध कालोनियों की जबरदस्त तोड़फोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट के द्वारा आज अलग -अलग दो गांवों में अवैध रूप से विकसित की जा रही 6 कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने आज अर्थमूभर मशीन की सहायता से एक प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय, 7 निर्माणधीन रिहायशी निर्माण, लगभग 40 डीपीसी व बाउंड्रीवाल तोड़े हैं। अधिकारी की माने तो अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों को विकसित करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि उन्हें लम्बें वक़्त से शिकायतें मिल रही थी कि गांव फतेहपुर तगा व कुशली पुर में कलोनिनाइजरों के द्वारा तक़रीबन 20 एकड़ जमीनों पर 6 कालोनियों को अवैध रूप से विकसित किए जा रहे हैं जिसमें अवैध रूप से एक प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय, 7 निर्माणधीन रिहायशी निर्माण,तक़रीबन 40 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बने हुए हैं जिसे आज उनकी टीम ने जांच के बाद एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस तोड़ फोड़ के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे। जबकि तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार कर रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व सिकड़ौना चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह कर रहे थे।

Related posts

दिल्ली कूच के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस ले सरकार – दिग्विजय चौटाला

Ajit Sinha

सोशल मीडिया प्रतिनिधियों ने हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति, 2023 के लिए सीएम मनोहर का जताया आभार

Ajit Sinha

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ क्रेशर जोन और बल्लभगढ़-सोहना रोड पर मालवाहक वाहनों को टोल में दी गई छूट: जिला प्रशासन  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!