अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्स्मेंट द्वारा आज गांव सिकडोना व फतेहपुर तगा में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज की इस कार्रवाई में विभाग ने एक बुल्डोजर की सहायता से एक डीलर कार्यालय,3 मकानें,25 डीपीसी व बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद थे।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि पिछले कई दिनों से उन्हें काफी शिकायतें मिल रही थी कि गांव सिकडोना व फतेह पुर तगा में अलग -अलग जगहों पर तक़रीबन 7 एकड़ जमीनों पर कलोनिनाइजरों के द्वारा 4 अवैध कालोनियों को विकसित किए जा रहे हैं जिसमें इस वक़्त एक प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय, तीन मकानें, लगभग 25 डीपीसी व बाउंड्रीवाल अवैध रूप से बने हुए थे जिसे आज एक बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे। तोड़फोड़ की देख रेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार कर रहे थे जबकि पुलिस बल का नेतृत्व सिकडोना चौकी इंचार्ज कर रहे थे।