अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज फर्स्ट सोसायटी में बिल्डर की बड़ी लापरवाही से फ्लैट के बाहर बने गड्ढे में एक महिला गिर गई, 12 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से उसे गंभीर चोट आई है. आसपास के लोगों ने उसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने फ्लैट और बच्चों का प्ले ग्राउंड के बीच में जो गैप था और वहाँ पर आर्टिफिशियल घास लगा कर ढक रखा है जिसके बजह से ये हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और किसी की जान जा सकती है.
बिस्तर पर लेटी प्रीति शुक्ला अब हिल भी नहीं पा रही हैं और चल भी नहीं पा रही है. उनकी ये हालत बच्चों के प्लेग्राउंड के पास बने गड्ढे में गिरने से हुई है.प्रीति बताती है कि सोसाइटी में बिल्डर ने बेसमेंट के उपर बच्चों का प्ले ग्राउंड बनाया हुआ है.प्ले ग्राउंड और फ्लैट के बीच में जो गैप को आर्टिफिशियल ग्रास से कवर कर रखा है, जिसके चलते प्ले ग्राउंड में खेलते हुए बच्चों की बाल पास के फ्लैट पर चली गई. जब प्रीति शुक्ला बॉल को लेने उठाने गई तो आर्टिफिशियल ग्रास से कवर किये गड्ढे पर पैर रखते 12 फीट नीचे गड्ढे से होती हुई पार्किंग में वह गिर गई. प्रीति की सास बिंदु बताती हैं कि घटना के बाद प्रीति 5 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट थी और उनका हाथ कई जगह से फ्रैक्चर हो गया और बैकबोन में भी चोट आई है. इसके कारण वह चलने फिरने में असमर्थ हैं. प्रीति के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई भी उनके हालचाल तक पहुंचने को नहीं आया. इस घटना को लेकर सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है उनका कहना है कि सोसाइटी में बिल्डर ने बेसमेंट के ऊपर बच्चों का प्ले ग्राउंड बनाया हुआ है. प्ले ग्राउंड और फ्लैट के बीच में जो गैप को आर्टिफिशियल ग्रास से कवर कर छुपाने की कोशिश लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है किसी की जान भी जा सकती है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments