अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में महिला होमगार्ड से मोबाइल बरामद होने से हड़कंप मच गया। मोबाइल फोन चेकिंग के दौरान महिला बैरक के अंदर तैनात महिला होमगार्ड कर्मचारी पर मिला है। बताया जा रहा है कि महिला होमगार्ड जेल में बंद महिला बंदियों को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बात कराती थी। इस मामले में जेलर ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टेबल पर रखा यह मोबाइल फोन और उसका चार्जर गौतम बुध नगर की जिला कारागार से बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि जेल प्रशासन को इनपुट मिला था कि जेल में बंद महिला बंदियों को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बात कराई जा रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बैरक में बंद महिला बंदियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान वहां तैनात महिला होमगार्ड की तलाशी भी ली गई तो उससे मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के बारे में जब महिला होमगार्ड से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मोबाइल महिला बंदी का है। जेल प्रशासन का कहना है कि मोबाइल महिला होमगार्ड से ही मिला था।
इस मामले में जेलर ए के सिंह ने महिला होमगार्ड साधना के खिलाफ ईकोटेक वन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जेल प्रशासन ने महिला होमगार्ड से जो मोबाइल बरामद किया है उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इससे यह पता चल सकेगा कि इससे किन-किन नंबरों पर बात की गई थी। बताया जा रहा है कि इस मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल भी की गई है। जेल प्रशासन और पुलिस की टीम इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है। जेल प्रशासन ने भी इस मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए जेल में तैनात सभी कर्मियों की तलाशी ली।