अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना शहर सोहना पुलिस ने शराब के पेटियों से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा हैं। पुलिस ने इस ट्रक के मालिक,ड्राईवर व एक हेल्पर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं और इन तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं। बरामद की गई शराब की पेटियों की कीमत बाजार में लाखों रूपए बताया गया हैं। यह जानकारी आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बातचीत के दौरान फोन पर दिए।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर सोहना की पुलिस को सूचना मिली कि गाँव खाईका के पास एक ट्रक खड़ा हैं जो तिरपाल से ढका हुआ हैं में शराब की पेटी से भरा हुआ हैं और उस ट्रक पर दो आदमी भी हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद थाना इंचार्ज ने तुरंत एक टीम गठित की और उस टीम को शराब से भरे हुए ट्रक को पकड़ने के लिए भेज दिया। पुलिस को आता देख ट्रक पर मौजूद दोनों शख्स भागने में सफल हो गए पर पुलिस ने शराब से भरी हुई ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जब शराब की पेटियों की गिनती की गई तो उसकी संख्या 959 निकली। इनमें से 700 पेटी देशी शराब व 259 अंग्रेजी शराब हैं। उनका कहना हैं कि इस मामले में ट्रक के मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। और तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं।