अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस का ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिस में देखा जा सकता हैं कि दिल्ली के एक शेल्टर होम में लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोग रह रह हैं जोकि अलग -अलग प्रदेशों से तालुक रखते हैं को अपने सुरीली आवाजों में फिल्मी गाना गा कर उन के दिलों को बहलाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके परिवार से दूर रहने की चिंता को मुक्त करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
ASI Chandran sang for the migrant labour staying at temporary shelter home in Ludlow Castle, Civil Lines. Encouraged, they also tried their hand at singing. And then they were counselled about the need of #Lockdown .#DilKiPolice @DelhiPolice pic.twitter.com/0mXQd3iIfh
— DCP North Delhi (@DcpNorthDelhi) April 25, 2020