Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

पुलिस मुठभेड़ के दौरान सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर गिरफ्तार  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास के आफ़िस पीछे जैतपुर गोल चक्कर के पास गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है।  

पुलिस की गिरफ्त में जिस आरोपी को थाना सुरजपुर इलाज के लिए ले जा रही है सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर है। डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते 25 फरवरी  थाना सूरजपुर में रेप की सूचना मिली थी, पुलिस जब मामले की तफतीश शुरू की गई तो यह बात सामने आई कि इस घटना के पीछे एक सीरियल रेपिस्ट है हरि शंकर है। हरि शंकर ने 2019 में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसका घटना करने का तरीका था कि वह किसी भी सुनसान सड़क पर अकेली जाती हुई महिला को झाड़ियों में खींच कर उसके साथ दुष्कर्म करता था। सूरजपुर में हुई रेप कि वारदात बहुत एक रूपता थी। हरि शंकर सीरियल रेपिस्ट होने के साथ लूट कि वारदाताओ में भी वांटेड था। पुलिस ने उस पर 25 हज़ार के इनामी घोषित किया गया था।

डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने बताया कि इसी साल फरवरी में हरिशंकर जमानत मिली थी, उसके बाद उसने चार घटनाएं कुछ ही दिनों के अंदर कर दी थी। पुलिस ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए और टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई । इस दौरान एक टीम आरोपी के जनपद हमीरपुर भी गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी शहर छोड़ कर भागने के फिराक में है। पुलिस टीमों ने जैतपुर गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा अथारिटी के पीछे सर्विस रोड पर उसे घेर लिया। अपने आप को घिरा देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।  पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली हरिशंकर के पैर में लगी है।  और घायल हो कर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। इलाज के लिए उसे  अस्पताल में भर्ती कराया गया।  आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है

Related posts

हरियाणा: सीआईए थ्री ने आज तीन महिलाओं सहित आठ तस्करों को 106 गांजा के साथ अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद की तीन अलग- अलग टीमों ने आज 3 राशन डिपों में की छापेमारी की कार्रवाई, केस दर्ज।

Ajit Sinha

दो टोल कर्मियों को टोल प्लाजा पर गाड़ी से कुचल कर हत्या करने के दो आरोपितों को पलवल अपराध शाखा ने धर दबोचा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!