अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिलाधीश विक्रम सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 22 (1) और 23 (11) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। दौरान डीसी विक्रम सिंह ने जिला फरीदाबाद में कानून और व्यवस्था के रखरखाव के लिए पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद से अनुरोध किया है।बता दें कि राहुल गांधी, एमपी और पूर्व अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की “भारत जोड़ो पद यात्रा” फरीदाबाद जिला में 23 से 24 दिसंबर को शिरकत कर रही है।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने विजय कौशिक डीईटीसी आबकारी व डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद, दिनेश आरओ एचएसपीसीबी व डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद कुलजीत,एक्सईएन सिंचाई , व एसीपी सेंट्रल, एफबीडी, रमेश देशवाल, एक्सईएन, व एसीपी सराय, एफबीडी एचएसएएमबी, फरीदाबाद अश्वनी गौर, एक्सईएन, बागवानी, एचएसवीपी, फरीदाबाद, व एसीपी एनआईटी, एफबीडी जी.पी. वाधवा, एक्सईएन, डीजीएम, एफएससीएल, फरीदाबाद, व एसीपी ओल्ड, एफबीडी करण कुमार, नायब तहसीलदार, धौज, व एसएचओ ,पी. एस. धौज बलकार, नायब तहसीलदार, गौंची, व एसएचओ, पी.एस. डबुआ,
एफबीडी उमेश कुमार, नायब तहसीलदार दयालपुर, व एसएचओ, पी.एस. कोतवाली , एफबीडी जोगिंदर ढाका, ईटीओ एफबीडी, व एसएचओ, पी.एस. एनआईटी, गजेंद्र एक्सईएन, पंचायती राज व एसएचओ, पी.एस. सेंट्रल, एफबीडी विकास ग्रेवाल, वैज्ञानिक बी एचएसपीसीबी , एफबीडी, व एसएचओ, पी.एस. ओल्ड, एफबीडी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर अजय कुमार, नायब तहसीलदार तिगांव , ओम दत्त, नायब तहसीलदार मोहना और सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार बड़खल को नियुक्त किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments