Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों की ठगी के आरोप में जिम मालिक राहुल नारंग को किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज एक जिम मालिक को करोड़ों रूपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। आरोपित ज़िम मालिक का नाम राहुल नारंग हैं। इस आरोपित जिम मालिक राहुल नारंग को आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज मुकदमा नंबर -149 /19 में गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपित राहुल नारंग, ग्रेटर कैलाश -2 , नई दिल्ली का रहने वाला हैं। 

पुलिस के मुताबिक एक कंपनी के निदेशक हरभिज सिंह ने वर्ष 2018 में एस -569,ग्रेटर कैलाश , नई दिल्ली में एक प्रॉपर्टी का सौदा किया था। इस प्रॉपर्टी का सौदा करने से पहले उन्होनें राहुल नारंग जिम मालिक और उसके परिवार के सदस्य सुश्री शेफाली नारंग,सुश्री रचना नारंग, और राजिंदर नारंग  से पूछ लिया था कि इस प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन हैं या नहीं तो सभी लोगों ने उन्हें कहा था कि इस प्रॉपर्टी पर किसी प्रकार का लोन और  टैक्स  बकाया नहीं हैं। इसके बाद वह इस प्रॉपर्टी खरीदने पर सहमत हुए और उसे 10 करोड़ रूपए दे दिए।

इसके बाद उन्हें मालूम हुआ कि इंटेक कैपिटल लिमिटेड और इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनेंस बैंक से होम लोन लिए हुए हैं। इसके झूठ बोलने उन्हें करोड़ों रूपए का नुकशान हुआ हैं। जांच पड़ताल के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने साजिश के तहत धोखधड़ी और विश्वास घात करने के जुर्म में जिम मालिक राहुल नारंग को गिरफ्तार किया हैं। 

Related posts

G-20 शिखर सम्मेलन: सुगम यातायात व्यवस्था

Ajit Sinha

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे, रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया।

Ajit Sinha

पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने 10 पुलिसकर्मियों को चुना “हीरो ऑफ द वीक”, प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहित।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!