अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने आज सुबह 10 बजे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला के कार्यालय पथवारी माता मंदिर ,ओल्ड फरीदाबाद में पहुंचे और लखन कुमार सिंगला व उनके बेटे नितिन सिंगला को मनाया,वहां पर अवतार सिंह भड़ाना ने लखन कुमार सिंगला को बर्फी खिला कर मुंह मीठा कराया। इस दौरान लखन कुमार सिंगला का कहना हैं कि वह पार्टी के सेवक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नीतियों पर चल कर जितना हो सकेगा व अपने प्रत्याशी को जिता ने की कोशिश करूंगा।
अवतार सिंह भड़ाना ने बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला से काफी पुराना नाता हैं और आपस में जो भी गले सिखवे हैं उसे दूर करो और सब कुछ भूल कर इस चुनाव के कार्य में जुट जाओ और उन्हें मैगपाई होटल में होने वाले मीटिंग में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान भी मामा भांजे पर भी जमकर हमला बोला। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी शिव शंकर भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
