Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराकर चुकाऊंगा चौरासीपाल का कर्ज: अवतार भड़ाना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज तिगांव चौरासीपाल के एक दर्जन गांवों में आयोजित सभाओं के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को चौरासीपाल की ओर से भरपूर समर्थन देने का खुला ऐलान किया। खेड़ीकलां, तिगांव, बदरौला, कौराली, अरुआ, चांदपुर, घरौंडा, मंझावली, चीरसी, अमीपुर, जसाना, टिकावली, रिवाजपुर आदि गांवों में आयोजित सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना का पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया वहीं उन्हें गाजे-बाजे के साथ सभा स्थल तक लाया गया, जहां लोगों का जोश देखते ही बनता था। विधायक ललित नागर की अपील पर सभाओं में उपस्थित हजारों-हजारों की तादाद में लोगों ने दोनों हाथ उठाकर अपने समर्थन का ऐलान किया। लोगों के भारी जोश और स्नेह से गद्गद् कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने कहा कि चौरासीपाल ने हमेशा उनके हर सुख-दुख में बढ़चढक़र साथ दिया है और इस बार भी चौरासी पाल ने आगे बढक़र अपने समर्थन का ऐलान कर मुझे बड़ी राजनैतिक ताकत दी है, जिसका वह जीवनभर कर्ज नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है,

वह यहां के लोगों के द्वारा दी गई ताकत की बदौलत ही है और वह भी उन्हें विश्वास दिलाते है कि अबकि सांसद बनने के बाद इस क्षेत्र के साथ बरते गए सौतेले व्यवहार का ब्याज सहित विकास के रुप में कर्ज अदा करेंगे क्योंकि यहां कथित तौर पर मामा-भांजे की लूट निरंतर जारी रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को एक मामा नहीं बल्कि चार-चार मामाओं ने दोनों हाथों से लूटा है, लेकिन अब इनकी लूट का अंत का समय निश्चित हो गया है और यहां के लोग डंके की चोट पर वोट की चोट से करारा जवाब देकर मामा-भांजों को सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब-जब भी वह यहां से सांसद चुने गए है, तब-तब इस फरीदाबाद को विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। आज फरीदाबाद में जितनी भी विकासात्मक परियोजनाएं दिख रही है वह सब कांग्रेस सरकार की ही देन है, जबकि इसके उल्ट मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को बरगलाकर मामा-भांजे को खुली लूट का लाईसेंस दिया है,



लेकिन तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग धन्यवाद के पात्र है कि उन्होंने पूर्व के विधानसभा चुनाव में ललित नागर के रुप में एक ऐसे जुझारु व्यक्ति को विधानसभा में चुनकर भेजा,जो सत्ता की इस धमक के सामने कभी नहीं झुके और आपके हक हकूक की लडाई को लगातार पांच साल तक सडक़ से लेकर विधानसभा पटल तक जोर शोर से उठाते रहे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी वोट रुपी आहुति डालकर कांग्रेस को देश व प्रदेश में सत्ता में लाने का काम करें क्योंकि कांग्रेस का हाथ ही हर हाथ को तरक्की दे सकता है। इस अवसर पर तिगांव के विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा के झूठ और लूट का अपने विधायककाल में पुरजोर विरोध किया है और आपको विश्वास दिलाते है समूचा विधानसभा क्षेत्र एकता के साथ एक माला में पिरोकर अवतार भड़ाना के साथ खड़ा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आपको ललित नागर व अवतार भड़ाना समझकर प्रचार प्रसार में लग जाए क्योंकि अब थोड़ा सी समय बचा है।

Related posts

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने गांव कौराली में अवैध रूप से बने 8 दुकानों सहित कई निर्माणों को तोडा। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मामा राजपाल नागर अब यादों में समां गए, अंतिम संस्कार में सीएम नायब, कृष्णपाल, विपुल व राजेश नागर सहित हजारों लोग हुए शामिल।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: पलवल से बृज परिक्रमा के लिए बनेगा रोड – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!