Athrav – Online News Portal
हरियाणा

डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर शुरू हो जाएगी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:लोकसभा चुनाव के लिए जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 मई को प्रात: 8 बजे डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर शुरू हो जाएगी। इन केंद्रों पर मतगणना स्टाफ प्रात: 6 बजे अंदर प्रवेश करेगा, जिसकी ड्ïयूटी सुबह रेंडमाइजेशन से लगाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गिनती का कार्य फरीदाबाद में बनाए गए मतगणना केंद्र पर होगा तथा ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतों की गिनती के लिए विधानसभा क्षेत्र वाइज अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना केंद्र के अंदर चुनाव लड़ रहे उ मीदवारों के एजेंटों के बैठने के लिए अलग से प्रबंध किया गया है।



उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्ïयूटी रहेगी। माइक्रो ऑब्जर्वर काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट की निष्पक्ष कार्यप्रणाली पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना स्टॉफ द्वारा पैन, पैंसिल, मोबाइल फोन, चाबी, छल्ला, बीडी, माचिस, चाकू, बैल्ट या कोई भी इलैक्ट्रोनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। स्टाफ को जरूरत का सामान मतगणना केंद्र के अंदर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इन पहचान-पत्रों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति की मतगणना केंद्र के अंदर एंट्री नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना की राउंडवार जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप तथा वैबपोर्टल रिजल्ट डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर भी उपलब्ध रहेगी। ऐसे में मतगणना केंद्र की बजाय घर बैठे स्मार्ट फोन या डेस्कटॉप के जरिये मतगणना की लेटेस्ट अपडेट जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

Related posts

हरियाणा के आबकारी और कराधान विभाग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 51 लाख रूपए के शराब पकडे हैं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: शराब चोरी के मामले में किसी दोषी को नहीं बख्शा, जिम्मेदार अधिकारियों पर की कड़ी कार्रवाई – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने पनीर बनाने वाली कंपनी का किया पर्दाफाश, सैम्पल, कारण बताओ नोटिस।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!