
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार में आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने अवैध कब्जे और रेहड़ी -पटरियों को हटाया। इस कार्रवाई के दौरान ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौजूद थे। ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी ।
एसडीओ ओ.पी मोर के आदेश पर आज दोपहर के बाद भवन निरीक्षक सुनील कुमार ने ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में सड़क के दोनों किनारे में लगे रेहड़ी -पटरियों और अवैध कब्जों को एक जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया और सड़क पर लगे दुकानों के सामानों को जब्त कर लिया। उनका कहना हैं कि सड़क के दोनों किनारे पर लगे रेहड़ी -पटरियों के लगने के कारण बाजार में अक्सर जाम लगा रहता हैं, के कारण वहां से गुजरने वाले लोग कई कई घंटो तक जाम में फंसे रहते हैं,के कारण आज पूरी तरह से अंबेडकर चौक से लेकर सुलभ टॉयलेट एंव मुख्य बाजार से रेहड़ी -पटरियों व अवैध कब्जे को हटाएं गए हैं।
