अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम;संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसिज प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को आयोजित की जाएगी, जिसे लेकर आज आयोग द्वारा देशभर में परीक्षा केंद्रों वाले जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में में बताया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी केवल हाथ की साधारण घड़ी पहनकर आ सकते हैं और अन्य किसी प्रकार की स्मार्ट वाॅच या डिजिटल वाॅच या एनालाॅग वाॅच पहनने की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के इलैक्ट्राॅनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं होगी।
इस परीक्षा में देशभर से 11 लाख 54 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे जिसके लिए देश में 2700 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें गुरूग्राम जिला के परीक्षा केंद्र भी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर बाद ढाई बजे से 4;30 बजे तक का होगा। संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारी ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा और इसे दृढ़ता से लागू किया जाएगा। उन्होनें यह भी बताया कि परीक्षार्थी के लिए यह जरूरी है कि वह परीक्षा के समय अपने साथ ई-एडमिट कार्ड और अपना कोई फोटो आईडेंटीटी कार्ड भी अवश्य लाए। बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा। इस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के बाद गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि सिविल सर्विसिज प्रारंभिक परीक्षा की आयोजन तिथि 2 जून से 4-5 दिन पहले परीक्षा केंद्रों के सुपरवाईजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए जाएंगे ताकि यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाई जा सके और परीक्षा देने में भी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना आए। इस अवसर पर उपायुक्त अमित खत्री के साथ अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी उपस्थित थे।