Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने 60 कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तओं को किया बीजेपी में शामिल |

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद: आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल, तरुण जैन(आदर्श नगर),श्रीमती आशारानी (सुभाष कॉलोनी),रविन्द्र बंसल,हजारीलाल(सेक्टर-64), खजान सिंह (ऊँचा गाँव), गौरव (आर्य नगर), गाँव दयालपुर से लोकेश,दिनेश,देवेन्द्र मास्टर,नवल,ओमपाल,सतबीर,महेश (अटाली),जगदीश,ओमकार (मौजपुर), प्रवीण(अरुआ),जसबीर(गढ़खेडा),मास्टर महेन्द्र(सोतई) व इनके साथ अन्य 60 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर संकल्प लिया कि हम भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए अपने गाँव व मोहल्लों में घर घर जा कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगेंगे और अपने क्षेत्र में अधिक मतदान कराकर भाजपा को जीताने का काम करेंगे | इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र बिसला,जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह,रविन्द्र बांकुरा,जिला महामंत्री किसान मोर्चा प्रहलाद बांकुरा,जिला सचिव नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्तिथ थे |

Related posts

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने सड़कों के निर्माण में बाधक बने 50 से अधिक पक्के मकानों व दुकानों को किया ध्वस्त ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : होली के त्योहर पर चुनावी फायदे के लिए शराब परोसी तो.आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीसी अतुल।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हम नौकरियाँ नहीं बांटते, योग्य लोगों को योग्यता के आधार पर नौकरियां देते हैं – मुख्यमंत्री

Ajit Sinha
error: Content is protected !!