अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:‘वोट जरूर डालेंगे, लोकतंत्र की शान बढ़ाऐंगे’। आज जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए ‘वोटिंग ताऊ’ ने कुछ इस प्रकार अपने विचार युवाओं के समक्ष रखे और साथ ही युवाओं को शपथ दिलाई कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हम अपनी वोट रूपी आहुति जरूर डालेेंगे। युवाओं ने भी वोटिंग ताऊ की इस बात का पूर्ण सहयोग किया। वोटिंग ताऊ ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी मतदाताओं को जागरूक करना है, विशेष रूप से उन युवाओं को जो अपने मत का प्रयोग पहली बार करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा यह ना समझे कि हमारे एक वोट से क्या होगा बल्कि यह समझे कि हमारा एक वोट ही देश का नेतृत्व करने वाली सरकार हमें दे सकता है। पास ही खड़े एक युवा रोहन कुमार ने कहा कि इस बार मैं वोट जरूर डालूंगा लेकिन इस बार हमारा मुद्दा हमारी सुरक्षा को लेकर है,
हम इस बार उसी को मद्देनजर रख कर वोट डालेंगे। वोटिंग ताऊ को खास कर युवाओ से भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित करने के लिए विभागीय कलाकारों को मैदान में उतारा गया है। ये कलाकार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं और मतदाताओं से सीधे संवाद करते हुए उन्हें मतदान के जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। वोटिंग ताऊ की खास बात यह है कि वे लोगों को सीधे सरल अंदाज में मतदान संबंधी जानकारी देते हैं। धोती, कुर्ता व सिर पर पगड़ी पहने ताऊ का अंदाज काफी रोचक है जिससे लोग एकाएक उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं। प्रशासन द्वारा तैयार ‘वोटिंग ताऊ’ ने आज स्थानीय सैक्टर-14 व 17 सहित आस पास के क्षेत्रों का दौरा किया। वोटिंग ताऊ को जनता से भरपूर सहयोग मिल रहा है, वोटिंग ताऊ द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया जा चुका है और वे लोगो को मताधिकारा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।