Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

लोकसभा चुनाव: चुनाव वाले दिन 3100 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग गुरूग्राम द्वारा जिला में व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। पुलिस विभाग गुरूग्राम द्वारा चुनाव ड्यूटी पर लगभग 3100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इन पुलिसकर्मियों के अलावा, होमगार्ड तथा पैरामिल्ट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि जिला में बनाए गए संवदेनशील व अति संवेदनशील बूथों पर लगभग 1700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके साथ 1155 होमगार्ड्स तैनात रहेंगे। इसके अलावा, 1406 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नाकों पर लगाए गए हैं जिनके साथ 384 होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे।


जिला की दूसरे राज्यो के साथ लगती सीमाओं पर 7 नाके लगाए गए हैं तथा अब तक इंटरा डिस्ट्रिक्ट(दूसरे जिलों की सीमाओं पर लगने वाले स्थानो पर) 8 नाके लगाए जा चुके हैं जिनकी संख्या 12 मई को मतदान के 72 घंटे से पहले बढ़ाकर 20 तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि पैट्रोलिंग करने के लिए भी पुलिसकर्मियों की बूथ वाइज ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा, पुलिस विभाग के लगभग 2900 कर्मचारी एजेंशियल ड्यूटी पर रहेंगे। एजेेंशियल ड्यूटी से अभिप्राय ऐसी ड्यूटी से है जो ट्रैफिक व्यवस्था तथा क्राइम आदि गतिविधियों से संबंधित हैे। ये पुलिसकर्मी रूटीन में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में पैरामिल्ट्रिी की बीएसएफ बटालियन गुरूग्राम पहुंच चुकी है जो जिला के विभिन्न क्षेत्रों मे फलैगमार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा को लेकर इंतजामों के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की बटालियन द्वारा अब तक जिला के सिंकदरपुर घोसी, शीतला काॅलोनी,बादशाहपुर,फरूखनगर, पटौदी तथा सोहना आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में फलैगमार्च निकाला जा चुका है। उन्होेंने बताया कि यदि आमजन को कहीं भी कानून व्यवस्था बाधित होती दिखे तो वह 100 नंबर पर फोन करके इसकी जानकारी दे सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग द्वारा डीएसपी की देखरेख में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसका नंबर आमजनता से मतदान से दो दिन पहले शेयर किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम पर व्यक्ति लाॅ एंड आर्डर संबंधी कोई भी जानकारी दे सकेगा।

Related posts

सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार और साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

Ajit Sinha

चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित, उम्मीदवार ईमानदारी से करें पालना : सामान्य पर्यवेक्षक समीर वर्मा

Ajit Sinha

नागरिकों की सुरक्षा ही प्राथमिकता: सुरक्षा अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 9050960500 पर भेजें जानकारी- पीसी मीणा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!