Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

बिजली उपभोक्ताओं को मिले बेहतर सुविधा का लाभ- पीसी मीणा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पलवल सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की। उन्होंने पलवल ऑपरेशन सर्कल के सभी अधिकारियों के साथ सिलसिले वार सभी बिंदुओं पर समीक्षा की। इसमें बिजली निगम द्वारा करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों बारे विवरण दिया गया। प्रबंध निदेशक ने बिजली उपभोक्ताओं के संतुष्टीकरण को लेकर उनको बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति करने के लिए करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के नए बनने वाले सब स्टेशनों की भी जानकारी ली। लोड की मांग के अनुरूप नए पावर ट्रांसफार्मर लगाने, 12.5/16 एमवीए के स्थान पर 25/31 एमवीए के बड़े ट्रांसफार्मर लगाने, लोड शिफ्ट करने, वीसीपी पैनल बदलने, नए पैनल लगाने आदि का भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधाओं का लाभ मिले। 

उन्होंने डीएचबीवीएन के दिसंबर-2023 तक बैंक में प्रेषण निर्धारित और प्राप्त राजस्व लक्ष्य की स्थिति व उसके अंतराल के कारण, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में एटीएंडसी एवं वितरण हानि और संग्रहण क्षमता की स्थिति, डिफ़ॉल्ट राशि एवं बकाया की स्थिति, उसके बढ़ने के कारण, पिछले वर्ष की तुलना के साथ वितरण ट्रांसफार्मर की क्षति की स्थिति व क्षति दर, एलआरपी, शहरी फीडर की स्थिति व उसके नुकसान, “म्हारा गांव जगमग गांव” योजना की स्थिति और प्रगति तथा चोरी का पता लगाने की स्थिति का भी जायजा लिया। प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने मौजूदा वित्त वर्ष में डीएचबीवीएन के लाइन लॉस, वितरण सहित एटीएंडसी लॉस कम करने, ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त दर कम करने, राशि वसूली एवं संग्रह क्षमता बढ़ाने, चोरी पकड़ने आदि की समीक्षा करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक सुरेश बंसल, चीफ इंजीनियर विनीता सिंह, केसी अग्रवाल, एचवीपीएन के एसई अतुल अग्रवाल, एसई पलवल जोगिंदर हुड्डा, कार्यकारी अभियंता मॉनिटरिंग प्रदीप ढुल, विजिलेंस के गौरव चौधरी, एमएंडपी के एसपी सचदेवा, सीबीओ के एचएस जाखड़, सेंटर स्टोर के अमनदीप, एचवीपीएन के हंस राज सहित पलवल ऑपरेशन सर्कल के सभी कार्यकारी अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

एसटीएफ ने राजू बासौदी गैंग का शार्प शूटर २ और लाख रूपए का ईनामी खूंखार बदमाश सचिन उर्फ़ भांजा गिरफ्तार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एक कलम से पूरे हरियाणा की कच्ची कॉलोनियों को किया पक्का – राजेश नागर

Ajit Sinha

90 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के कोई अपना आपराधिक रिकॉर्ड हैं,तो मीडिया में अवश्य दें: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x