अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
आए दिन सोशल मीडिया पर हाथी की क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर से हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सूंड से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं कटहल खाने के चक्कर में हाथी पेड़ पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो ने यह बात तो साफ कर दी है कि हाथी काफी बुद्धिमान होते हैं.
When your love for Jackfruits makes you nearly climb a tree.
😊🐘 pic.twitter.com/3Hjv7KyvWb— SAKET (@Saket_Badola) May 24, 2020
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.इस वीडियो में हाथी अपने सूंड की मदद से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा है. और इसके लिए हाथी कटहल के पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है.इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,जब कटहल से इतना प्यार हो तो पेड़ पर चढ़ना कौन सी बड़ी चीज है.इस वीडियो के शुरुआत में ही देखेंगे किस तरह से हाथी कटहल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है.अबतक इस वीडियो 2 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.लोग इसपर तरह-तरह का कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह वीडियो देखने के बाद मुझे बेहद खुशी हुई. एक यूजर ने लिखा हाथी कुछ भी करें बेहद क्यूट लगता है.