Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

2014 के मुकाबले में इस बार के लोकसभा चुनाव में 3 लाख से अधिक मतदाता, कुल 21 लाख 40 हजार मतदाता।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:9-गुडगांव लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल 21 लाख 39 हजार 788 सामान्य मतदाता तथा 16136 सैनिक मतदाता(सर्विस वोटर्स) हैं, जबकि सन् 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 44 हजार 906 थी। उस समय 14 हजार 105 सैनिक मतदाता थे। इस प्रकार सन् 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार सामान्य मतदाताओं की संख्या 2 लाख 94 हजार 882 बढ़ी है और सैनिक मतदाताओं की संख्या मे भी 2 हजार 31 की बढ़ोतरी हुई है। गुडगांव के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के कुल 21 लाख 39 हजार 788 मतदाताओं में 11 लाख 35 हजार 4 पुरूष मतदाता तथा 10 लाख 4 हजार 749 महिला मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 72-बावल विधानसभा क्षेत्र में कुल 204291 मतदाता है जिनमें 107484 पुरूष तथा 96807 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार, 74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 230106 है जिनमें 121077 पुरूष तथा 109028 महिलाएं शामिल हैं और 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 214826 मतदाता हैं जिनमें 113045 पुरूष तथा 101777 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदाता 76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां पर कुल 378243 मतदाता हैं जिनमें 199547 पुरूष तथा 178691 महिलाएं हैं और 77- गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 345357 है जिनमें 180838 पुरूष तथा 164508 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार, 78- सोहना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 222927 है जिनमें 119248 पुरूष तथा 103676 महिला मतदाता शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदाता 79- नूंह विधानसभा क्षेत्र में है जहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 168189 है जिनमें 90675 पुरूष तथा 77508 महिला मतदाता हैं।


उन्होंने बताया कि 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कुल 206479 मतदाताओं में 111442 पुरूष तथा 95033 महिला मतदाता हैं और 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 169370 है जिनमें 91648 पुरूष तथा 77721 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में सर्विस वोटर्स अर्थात् सैनिक मतदाताओं की संख्या 16136 है जिनमें सर्वाधिक 3300 सैनिक मतदाता बावल विधानसभा क्षेत्र में है और सबसे कम 99 सैनिक मतदाता फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में हैं। सैनिक मतदाताओं की संख्या रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1558 , पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 2770 ,बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 772, गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 468 , सोहना विधानसभा क्षेत्र में 1216 , नूंह विधानसभा क्षेत्र में 398 तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 157 सैनिक मतदाता हैं।

Related posts

सीएम फ़्लाइंग गुरुग्राम का एक होटल में छापा, 4 विदेशी लडकियां सहित कुल 10 लोग पकड़े गए।

Ajit Sinha

आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर, गलत पोस्ट किया तो होगी कार्रवाई।

Ajit Sinha

गुरुग्राम में साइंस सिटी बनेगी जिसकी स्थापना को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने अधिकारियों संग किया विचार-विमर्श

Ajit Sinha
error: Content is protected !!