अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :मुजेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर -22 में आज दिन दहाड़े एक नौजवान शख्स को चलती कार से उत्तार कर दो बदमाशों ने तलवार से काट कर उसकी हत्या कर दी. इस सनसनी खेज वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराने हेतु नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं।पुलिस का मानना हैं कि इस शख्स की हत्या रंजिशन की गई हैं। पुलिस ने मृतक के पास से मिले फोन नंबर से उसके रिश्तेदारों को खबर दी हैं, जोकि रेवाड़ी से फरीदाबाद जल्द ही पहुंचने वाले हैं।इस मामले में एसीपी क्राइम अनिल कुमार का कहना हैं कि हत्यारों को पकड़ने के लिए उन्होनें क्राइम ब्रांच की टीमें लगा दी गई हैं जोकि अलग अलग एंगल से अपना काम कर रहीं हैं.सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि अगले दो से तीन में अपराधी जो भी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आई 10 कार में सवार होकर एक शख्स सेक्टर -22 के रास्ते आज दिन के एक बजे कहीं जा रहा था जैसे ही सेक्टर -22 के नजदीक सरकारी स्कूल के समीप पहुंचा तो एक शख्स उसकी कार रुकवा ली और उसे कार से उतरने के लिए कहा। इसके बाद कार में सवार शख्स अपने कार से नीचे सड़क पर उत्तर गया और उससे बातचीत करने लगा। इस दौरान दूसरा लड़का दौड़ता हुआ उसके पास आया और उसके ऊपर तलवार से हमला कर दिया के बाद दोनों लड़कों ने उसे सड़क पर गिरा दिया और उसके चेहरे व गले को तलवार से काट दिया। इसके बाद दोनों बदमाश अपने मोटर साईकिल पर सवार हो कर फरार हो गए। वारदात का कुछ हिस्सा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मुजेसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मरने वाले का नाम राहुल हैं उसकी उम्र तक़रीबन 32 साल हैं. अभी वह ग्रेटर फरीदाबाद ,सेक्टर -88 ,फरीदाबाद में किसी फ्लेट में किराए के फ्लैट में अपने परिवार सहित रह रहा हैं। यह पता चला हैं कि इसके पहले ग्रीन फिल्ड कालोनी के फ्लैट न. 366 में वर्ष 2012 से 2014 तक किराए के फ्लैट में रहा था। खबर के मुताबिक मृतक राहुल के पास से मिले फोन नंबर से उसके साले से संपर्क किया गया. जोकि अभी रेवाड़ी में हैं और वहां से वह लोग फरीदाबाद के लिए चल दिए हैं. के पास मिले उसके परिजन के फोन नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया पर उनका फोन बंद जा रहा था। जल्द ही मृतक राहुल के परिजन फरीदाबाद में पहुंच जाएंगे । इस मामले में एसीपी क्राइम अनिल कुमार का कहना हैं कि हत्यारों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीम अपने अपने एंगल से काम कर रहीं हैं, उन्होनें दावा किया की अगले 2 से 3 दिनों में इस हत्या कांड का खुलासा कर देंगें।