Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में आज 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में आज मंगलवार को 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। इस प्रकार गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 34 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। इन उम्मीदवारांे द्वारा 40 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज 8 आजाद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें गांव सराय अलावर्दी के 63 वर्षीय अब्दुल लतीफ पुत्र मोहम्मद अली खान, राजेन्द्रा पार्क से 60 वर्षीय आजाद सिंह पुत्र रामस्वरूप, गांव वजीराबाद से सुखविंद्र पुत्र प्रवीन कुमार, गांव जोनियावास से 37 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र रमेश, गांव बंधा तहसील बिकानेर से 58 वर्षीय विरेंद्र पुत्र भीम सैन, गांव बुढ़का से 34 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामपत नेहरा, दक्षिणी दिल्ली से नेबसराय निवासी 46 वर्षीय इशान सिंह पुत्र लोकेंद्र सिंह तथा जिला फरीदाबाद के गांव बिजोपुर से 25 वर्षीय नसीरखान पुत्र सैयद अहमद शामिल हैं।


इसके अलावा, गांव रामपुरा निवासी 66 वर्षीय मनीता सिंह पत्नी इंद्रजीत सिंह ने आज दो नामांकन पत्र दाखिल किए। गांव बजघेड़ा निवासी 46 वर्षीय विरेंद्र राणा पुत्र खजान सिंह तथा गांव धनवापुर से 52 वर्षीय रमेश चंद्रा पुत्र श्रीराम ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। आज गांव नाईनंगला से 63 वर्षीय महमूद खान पुत्र कन्वर खान तथा गांव तिगरा निवासी 53 वर्षीय सतबीर सिंह पुत्र अंतराम तन्वर ने जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नूंह निवासी 67 वर्षीय रमेश चंद पुत्र प्रभुराम तथा नूंह से 26 वर्षीय रचना पत्नी रमेश चंद ने बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। गुरूग्राम निवासी 67 वर्षीय सैयद आजाद हसनैन जैदी पुत्र एस एम एच जैदी ने आरएल पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। नूंह जिला के गांव हसनपुर निवासी 30 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सुमेर सिंह ने शिवसेना पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।

Related posts

गुरुग्राम में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल कार्यक्रम आयोजित की गई।

Ajit Sinha

पार्क में टहल रहे जिम संचालक पर 4 अज्ञात हमलाबरों गोलियों से भुना, 14 गोलियां लगी , मौत

Ajit Sinha

गुरुग्राम: तोड़ी गई झुग्गियों का मलबा हटाने गई निगम टीम पर लोगों ने किया पथराव, अर्थमूभर मशीन के शीशे तोड़े।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!