अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:सैक्टर-38, ताऊ देवी लाल स्टेड़ियम में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जी.एम.डी.ए.) की ओर से आयोजित करवाई जा रही अंडर-15 आयु वर्ग लड़को की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन वीरवार को दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में राघव क्रिकेट अकादमी ने 3 विकेट गवा कर 220 रन बनाये और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरूग्राम को 47 रन पर ढेर कर दिया । राघव क्रिकेट अकाडमी की तरफ से खेलते हुए धवल लाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 36 बाल पर 91 रन बनाये तथा गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिये और टीम को 173 रन से जीत दिलवाई ।
पहला क्वाटर फाइनल मैच फिटसको स्पोर्टस अकादमी व रेयान इन्टर नैशनल स्कूल के मध्य खेला गया। आर्यन मल्होत्रा 23 रन व वेदांश नागपाल के 18 रन की बदोलत फिटसको ने 5 विकेट गवाकर 80 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया । जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेयान स्कूल की टीम 56 रन पर ही सिमट गई । दिव्याज बिश्नोई ने 7/4 व वेदांश नागपाल ने 9/3 विकेट लियें व 24 रन से जीत दर्ज की । तीसरा मैच मानव रचना स्कूल व सनसिटी स्कूल के मध्य खेला जा रहा हैं। सनसिटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । समाचार लिखे जाने तक सनसिटी 3 ओवर में 15 रन बना चुकी थी । आर.के. बहुगुणा,सलाहाकार, सूचना एवं प्रसारण तकनीक, गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा टाॅस करवाया गया तथा खेलो के महत्व के बारे में बताया ।
इस अवसर पर मैनेजर स्टेड़ियम एवं सेवानिवृत उपनिदेशक खेल सुखबीर सिंह, ने बताया कि गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण खेलो को बढावा देने के उद्देश्य से प्रति माह एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । अब तक 9 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका हैं। प्रतियोगिता के आयोजन से खेल स्टेड़ियम के प्रति दिन खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं तथा खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो रही हैं । इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि खिलाड़ियों की भावना को देखते हुए भविष्य में मुक्केबाजी, कब्बडी,कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जायेगा । शुक्रवार को सेमी फाईनल मैच फिटसको स्पोर्टस अकादमी व राघव क्रिकेट अकादमी तथा दुसरा सेमीफाईनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कादीपूर तथा सनसिटी व मानव रचना स्कूल में जीतने वाली टीम के मध्य खेला जायेगा । शुक्रवार को ही सांय काल फाईनल मैच का आयोजन किया जाएगा ।