अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अखिल भारतीय योगी समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर योगी ने भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को ऐतिहासिक जीत पर गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ योगी समाज से तेजपाल योगी, अमर सिंह योगी,चंद्र मोहन योगी, राज कुमार योगी ,वीरेंद्र वकील , देवेंद्र मास्टर , बलदेव योगी, डा. गोविन्द राम योगी , मोहन लाल शर्मा , रमाकांत योगी व प्रेमपाल योगी मौजूद थे