अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :नगर निगम कमिश्नर श्रीमती अनीता यादव ने आज जिले के अलग -अलग हिस्सोंके के रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप चला रहे गेस्ट हाउसों, पीजी के संचालकों एंव मालिकों को सख्त आदेश दिए हैं कि पीजी, गेस्ट हाउसों को तुरंत बंद कर ले. अन्यथा नगर निगम उसे सील कर देगा जिसका पूरा खर्चा उन्हें ही देना होगा। यदि किसी संचालकों एंव मालिकों के पास इससे सम्बंधित कोई कागजात हैं, उसे तुरंत संयुक्त आयुक्त कार्यालय में जमा कराए। क्यूंकि इन दिनों इस तरह के भवनों में विभिन्न प्रकार के हादसे हो रहे हैं जिनमें बेकसूर लोगों की जानें जा रही हैं।
नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव का कहना हैं कि रिहायशी इलाकों में पीजी एंव गेस्ट हाउसों को जो लोग चला रहे हैं वह कानून गलत हैं। इस तरह के व्यावसाय चलाने के लिए सीएलयू, फायर विभाग से एनओसी,प्रदूषण विभाग से एनओसी, ट्रेड लाइसेंस एंव खाद्य एंव आपूर्ति विभाग से अनुमति लेना होता हैं। यदि इस प्रकार के दस्ताबेज किसी के पास हैं तो वह संयुक्त आयुक्त कार्यालय अवश्य जमा कराए। अन्यथा उनके हर्जे -खर्चो पर नगर निगम उसे सील कर देगा।