Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

राष्टवाद और विकास के नाम पर ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासियों भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को वोट देने का फैसला किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि केंद्रीय राज्य मंत्री एंव भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को समस्त ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोगों ने अपना समर्थन दिया हैं उसका मुख्य कारण हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्टवाद और केंद्रीय राज्य मंत्री एंव भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के द्वारा जिले में कराए गए विकास कार्य से प्रसन्न होकर किया हैं। जहां तक ग्रीन फिल्ड कालोनी की विकास की बात हैं तो वहां पर भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने बहुत ही ज्यादा विकास कार्य किए हैं।

प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का अन्तर्राष्टीय स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए फरीदाबाद के सांसद एंव केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पिछले पांच सालों में बहुत ज्यादा विकास कार्य किए हैं। जैसे की नेशनल हाइवे -2 जोकि दिल्ली -फरीदाबाद को जोड़ता हैं.उनका कहना हैं कि पहले तो लोगों को बल्लभगढ़ तक पहुंचने में तक़रीबन ढेड़ से दो घंटे तक लग जाते थे और उसका मुख्य कारण हैं जगह -जगह रेड लाइट का होना और बारिश में जलभराव के कारण लंबी कतारें वाहनों का सड़कों पर लगाना पर केंद्रीय राज्य मंत्री एंव भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के प्रयास से नेशनल हाइवे -2 पर 8 -9 फ्लाई ओवर बनाई गई। इन पुलों के जरिए मात्र 15 से 20 मिनटों में बल्लभगढ़ लोग पहुंच जाते हैं,का कारण यह भी हैं कि नेशनल हाइवे -2 को बिल्कुल रेड लाइट मुक्त करना हैं। इसके अलावा रात के वक़्त शहर के कोने -कोने में एलईडी लाइटों का लगाना भी हैं जोकि रात को दूधिया सफ़ेद के रंग में रौशनी जगमगता हुआ देखा जा सकता हैं। ऐसे बहुत से विकास कार्य हैं पर उन्हें नहीं मालूम हैं पर लोग एक दूसरे को जरूर बताते हैं और शहर में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हैं।



उनका कहना हैं कि जहां तक ग्रीन फिल्ड कालोनी में विकास का मामला हैं,तो आपको बतादें कि केंद्रीय राज्यमंत्री एंव भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने उनकी मांग पर ग्रीन फिल्ड कालोनी के सड़क निर्माण के लिए सांसद निधि कोष से एक करोड़ रुपए दिए हैं। इसके बाद उनके कालोनी में बिजली -पानी की बहुत ज्यादा दिक्कतें थी जो कि उनकी मांगों को पूरा करते हुए, वहां की इन समस्याओं को हमेशा के लिए दूर कर दिया। उनकी माने तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम पुन निर्माण करने, इंडोर स्टेडियम व सेक्टर -31 में टाउन पार्क, मंझवाली गांव में यमुना नदी के ऊपर पुल बनवाना हैं इसके बाद इस चुनाव के महत्व को समझना, का मतलब हैं कि यह चुनाव राष्टीय स्तर का हैं, इस लिए उसका सोच भी उसी प्रकार से हो। ऊंची सोच से देश में जबरदस्त विकास होगा। अभी तक लोग सड़क ,पानी ,बिजली जैसी समस्या में पार्षद , विधायक व सांसद उलझे हुए थे। इस लिए ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासियों के साथ उनकी कई मीटिंग हुई और वहां के सभी निवासियों ने एक मत होकर भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को वोट करने का फैसला लिया। उन्होनें वहां के लोगों से अपील की है कि लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में जमकर वोट करे और अपने पड़ोसियों से भी वोट अवश्य करवाएं।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड के सभी सदस्य, आओ होली उत्सव मस्तियों के संग मनाएं, एक साथ रेन डांस में झूमते हुए मनाए- वीरेंद्र भड़ाना

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पुलिस प्रशासन ने एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल, विनोद गर्ग उर्फ़ मामा, बिशन बंसल व नानक तायल को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

रॉयल इंपीरियल में आयोजित तीज एंव राखी बाजार में ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का उधमियों ने मनाया जन्म दिन।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!