Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

पुलिस और गौतस्करों की बीच मुठभेड़, गोली लगने से 25 हज़ार के इनामी समेत 3 तस्कर घायल, दो फरार

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा पुलिस और गौतस्करों के बीच हुए एनकाउंटर में गोली लगने से एक 25 हज़ार का इनामी गौ तस्कर समेत 3 बदमाश घायल हो गए,जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल गौ तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फरार गौ तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग अभियान चला रही है। घायल बदमाशो के कब्जे से 3 तमंचे, कारतूस, सैंट्रो गाड़ी, 2 बछडे, रस्सी, चाकू, ढेर सारा गोकशी का सामान बरामद हुआ है।

तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ाते हुए चल रहा ये बदमाश रिजवान, वसीम, जमील है जोकि कुख्यात गौ -तस्कर है, जिसमे से जमील पर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ है। ये बदमाश अपने दो अन्य साथियो के साथ मिल कर सैंट्रो गाड़ी में  2 बछडे, रस्सी, चाकू लेकर गौकसी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान दादरी पुलिस कि टीम वाहनो की चेकिंग कर रही पुलिस की टीम ने अजायबपुर के पास इन्हे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ये बदमाश भागने लगे, पुलिस घेराबंदी की, तो  बदमाशों ने पुलिस टीम पर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और कार से उतर कर भागने लगे। पुलिस कि जबाबी फायरिंग में 25 हज़ार का इनामी बदमाश जमील और रिजवान, वसीम  गोली लगने से घायल हो गए। जबकि इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है। फिलहाल घायल आरोपी को इलाज  के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।  
डीसीपी राजेश सिंह का कहना है कि घायल हुए तीनों बदमाश शातिर गौकस है और जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जमील हापुड़ का रहने वाला है उस पर 25 हज़ार का इनाम था, जबकि वासीम गुलावठी से वांटेड है, रिजवान मेरठ का रहने वाला है। यह एक बहुत बड़ा गैंग है, जो गाड़ियों में छोटे बछड़े को लेकर जंगल में काटते हैं और मीट को बेच देते हैं। ये बदमाश आस पास के जनपदों में इस प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं। गौतम बुध नगर में भी कुछ दिन पहले उन्होंने इस प्रकार की घटना की थी, उस दौरान तीन बदमाशो को पुलिस ने 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। इनके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।    

Related posts

हरियाणा पुलिस की नेक पहल, इस साल 1716 गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलवाया-डीजीपी मनोज यादव 

Ajit Sinha

घूमने आए युवती और प्रेमी को इज्जत की खातिर सगे भाइयों ने ईंट-पत्थरों से पीटा, युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर महीने स्त्रीलिंक मेला का आयोजन किया जाएगा-डीसीपी अंशु सिंगला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!