Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

पुलिस और झपटमार के बीच मुठभेड़: मुठभेड़ में गोली लगाने से एक बदमाश घायल, दूसरा कॉम्बिंग के बाद अरेस्ट।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस के साथ रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड सेक्टर- 56 में बाइक सावर दो लुटेरो से पुलिस की उस समय मुठभेड़ हो गई जब दोनों बदमाश सुबह टहलने के लिए निकले लोगों की चैन लूटने के फिराक में थे। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लुटेरा बुरी तरह से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार हुए दूसरे लुटेरे को पुलिस की टीमों ने कोबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बिना नंबर प्लेट की बरामद की है।

पुलिस की माने तो घायल बदमाश की पहचान ग्राम मोरना निवासी रोहित जाटव के रूप में हुई है। मौके से भागे दूसरे लुटेरे को पुलिस की टीमों ने कोबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान सिद्धार्थ शर्मा के रूप में हुई। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 थाने की पुलिस को मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों से चेन और मोबाइल लूटने की वारदातों की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमों को जांच के लिए लगाया गया था। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध को देखकर पुलिस ने रोककर उनसे पूछताछ करने की कोशिश कर रही थी, कि बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर घेराबंदी तोड़कर निकलने की कोशिश करने लगे। सिद्धार्थ शर्मा नाम का बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा बदमाश रोहित जाटव के पैर में गोली लगने से नीचे सड़क पर गिर गया। उसे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। फरार बदमाश सिद्धार्थ को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं और इन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है, लुटेरे के पास से लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद की है।

Related posts

नॉएडा के सेक्टर -71- फेस -3 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को गोली लगी, दूसरा बदमाश फरार।

Ajit Sinha

एसीबी फरीदाबाद टीम ने 50 करोड़ से अधिक के गबन मामले में 3 आरोपितों को किया गिरफ्तार,3 करोड़ 65 लाख रुपए बरामद।

Ajit Sinha

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने यूपी को अहम भूमिका : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x