Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

लूट के इरादे से घूम रहे बावरिया गैंग के बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश घायल

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और लूट के इरादे से घूम रहे बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच सेक्टर-1 गोलचक्कर के आगे बने यूटर्न के पास हुए मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,  बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई सोने की चेन, चोरी की मोटरसाइकिल और कंट्री मेड पिस्टल और 315 का तमंचा और कारतूस बरामद किया है।  

मुठभेड़ में घायल बावरिया गैंग बदमाश पवन उर्फ पन्नू और शिवराम अस्पताल ले जाती हुई पुलिस। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक सवार दो शातिर बदमाश किसी अपराध को करने के इरादे से सेक्टर-1 गोल चक्कर के यूटर्न के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ आरोपितों की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपित पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश मौके पर ही गिर गए। उन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। फिलहाल आरोपितों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एडीसीपी ने बताया कि पवन उर्फ पन्नू और शिवराम बावरिया गैंग के सदस्य है। उन्होंने कई वारदातें नोएडा और आसपास के जनपदों में की हैं। गिरफ्तार आरोपी पवन के ऊपर हत्या लूट डकैती जैसे दो दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं और शिवराम पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। इनके कब्जे से एक पिस्टल, खोखा कारतूस, एक तमंचा और एक पूर्व में लूटी गई चेन व एक चोरी की बाइक बरामद की है।

Related posts

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एक करोड़ 75 लाख कीमत के 351 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 की टीम ने सूरजकुंड स्थित एक होटल में छापेमारी कर जुआ खिला रहे 8 जुआड़ियों को किया अरेस्ट

Ajit Sinha

इनोवा गाडी से नोटों से भरा बैंग अज्ञात शख्स चोरी कर हुआ फरार,घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!