अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस एक तरफ जहां अपराधियों के लिए यमदूत बनकर आती है, वहीं दूसरी ओर मुसीबत में फंसे नागरिकों की सुरक्षा के लिए फरिश्ता बनकर उनकी मदद भी करती है। इसी दिशा में पुलिस ने एक आयाम स्थापित किया है फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी डायल 112 की टीम ने मामूली बातों के मनमुटाव के चलते खेड़ीपुल थाना के समीप नहर में कूदी एक महिला को अपनी जान पर खेलकर सकुशल बाहर निकाल, उसकी जान बचाने का बेहतरीन कार्य किया है।
ईआरवी टीम को मंगलवार दोपहर के लगभग तीन बजे एक सूचना मिली कि एक महिला खुद कुशी के इरादे से खेड़ी पुल पर नहर में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही ईआरवी डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ईआरवी टीम में एसआई रामचंद्र, सिपाही रविंदर और संदीप मौजूद थे। महिला की जान की सुरक्षा को देखते हुए सिपाही रविंद्र ने आव देखा न ताव और बावर्दी नहर में छलांग लगा दी, वहीं उनके साथियों ने रविंदर को बाहर निकालने के इंतजाम करने में जुट गए। सिपाही रविंद्र की बहादुरी व सूझबूझ ने महिला को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई और कड़ी मशक्कत के पश्चात महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकालने के पश्चात महिला को। प्राथमिक उपचार सहायता दी गई जिससे महिला की जान बच गई। महिला के माता -पिता भी मौके पर मौजूद थे। महिला को सुरक्षित थाना खेड़ी पुल के हवाले कर दिया गया जहां पर महिला के बयान दर्ज किए गए। पूछताछ में सामने आया कि महिला की आयु मात्र 19 साल है और उसकी 4 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। महिला का ससुराल भी फरीदाबाद में ही है। महिला के माता- पिता द्वारा दर्ज करवाए गए बयान के मुताबिक उनकी बेटी छोटी-छोटी बात को लेकर गुस्सा हो जाती है। महिला ने किसी छोटी सी बात को लेकर गुस्सा गई और वह नहर में छलांग लगा दी । इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। ब्यान दर्ज करवाने व अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाने के पश्चात महिला को सुरक्षित उनके माता- पिता के हवाले किया गया और उन्हें महिला को प्यार से समझाने तथा उसके साथ बैठ कर छोटी-मोटी नाराजगी दूर करने की हिदायत दी गई। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पूरी ईआरवी टीम को बहादुरी और हौसले के साथ महिला की जान बचाने के लिए शाबाशी देते हुए कहा कि इस प्रकार के बहादुर पुलिसकर्मियों पर उन्हें गर्व है। पुलिसकर्मी इसी प्रकार बुद्धिमता और बहादुरी के साथ नागरिकों की सहायता करके उनके विश्वास का पात्र बने और अपने साथियों को भी इसी प्रकार के सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments