अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना हैं कि कांग्रेस पार्टी के हाईकमान ने अंत समय में किन हालतों में अचानक लोकसभा का टिकट ललित नागर को दे दिया, यह तो उन्हें नहीं मालूम पर जब उसे टिकट दे ही दिया हैं तो उनका स्वागत करते हैं आगे जो उनकी पार्टी उनसे कहेंगी वह वहीँ करेंगें। सवाल किया गया कि क्या आप कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ललित नागर को इस चुनाव में मदद करेंगें या नहीं। पहले तो चौ. महेंद्र प्रताप सिंह यही कहते रहे की पार्टी जो कहेंगी वह तो वहीँ करेंगें ,एक बार उनसे फिर पूछा गया कि उम्मीदवार ललित नागर को इस चुनाव में मदद करेंगें या नहीं या आप वाकई नाराज हैं. क्यूंकि शहर में चर्चा हैं कि टिकट न मिलने से चौ. महेंद्र प्रताप सिंह पार्टी हाईकमान व प्रत्याशी ललित नागर से खासा नाराज हैं,
फिर उन्होनें कहा कि मैं पार्टी के साथ हूँ, पार्टी के साथ रहूंगा, उनसे फिर पूछा गया कि आप पार्टी के साथ तो हैं पर ललित नागर के साथ हैं या नहीं फिर उन्होनें कहा कि पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के साथ हूँ और इस लोकसभा चुनाव में उसकी हर संभव मदद करेंगें। उनका कहना हैं कि शुरू से ही वह पार्टी से यह कहते हुए आ रहे थे. उनका इंट्रेस्ट विधानसभा चुनाव में हैं, ना कि लोकसभा चुनाव में. इसके लिए वह पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को शुरूआती दौड़ में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना करते रहे। इसके बाद पार्टी के लोग उन्हें बार- बार यहीं कहते रहे कि आप लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ों इस वक़्त आप जैसे लीडर की फरीदाबाद को जरुरत हैं। इसके बाद उनके बेटे विजय प्रताप को कहते रहे कि अपने पिता को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मनाओं। जब वह हर तरीके से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए तो अंत समय में पार्टी हाईकमान ने टिकट तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर को दे दिया। इस बात से उसके अंदर थोड़ा दुःख तो हैं शायद इस वजह से सोशल मीडिया एक चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कुछ बोल दिया होगा पर मैं साफ़ करना चाहता हूँ कि मैं पार्टी के साथ हूँ पार्टी के नाते कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के साथ हूँ। उन्होनें फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा कि इस वक़्त मैं चंडीगढ़ में और शुक्रवार को फरीदाबाद लौटूंगा।