अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आज हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के हत्या के मामले में कौशल गैंग के सरगना कौशल की पत्नी रोशनी व उसके नौकर नरेश उर्फ़ चांद को गुरुग्राम से गिरफ्तार किए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी रोशनी को आज जुडिशियल में भेज दिया जाएगा व नौकर नरेश उर्फ़ चांद को अदलात में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अभी तक की पूछताछ में हत्या का कारण एक करोड़ रुपए के लेनदेन बताया गया हैं।
खबर के मुताबिक विकास चौधरी के हत्या के केस में आरोपी कौशल की पत्नी रोशनी व नौकर नरेश उर्फ़ चांद ने महत्वपूर्ण खुलासा किया हैं.पूछताछ के दौरान पकडे गए दोनों आरोपी रोशनी व नरेश उर्फ़ चांद ने पुलिस को बताया कि विकास चौधरी की हत्या कुख्यात बदमाश विकास निवासी घनवापुर, गुरुग्राम व सचिन निवासी गांव खेड़ीकलां, फरीदाबाद ने की हैं। उसने ही शूटर विकास व सचिन को वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्तौल और कार मुहैया करवाए थे जिसके निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने बरामद कर ली हैं। उन दोनों आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि कौशल गैंग के सरगना कौशल का किसी प्रकरण में कौशल ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी से तक़रीबन एक करोड़ रुपए लेने थे उसके बार -बार मांगने के वावजूद विकास चौधरी उसे बकाया एक करोड़ रुपए नहीं दे रहा था। इस कारण से कौशल ने रंजिशन विकास चौधरी की हत्या की साजिश रची और उसकी 27 जून को गोली मार कर हत्या करवा दी। इस तरह से पुलिस ने विकास चौधरी के हत्यारों की पहचान हो चुकी है और पुलिस की टीम ने बदमाश विकास व सचिन को गिरफ्तार करने में जी जान से जुट गई हैं। बताया गया हैं कि अपराधी विकास व सचिन पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। जिसकी जानकारी हासिल की जा रहीं हैं।