Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी हरियाणा

एक्सटेंशन लेक्चरर्स की जन जागरण यात्रा का करनाल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत,12 मार्च सीएम आवास का घेराव करेंगें।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
करनाल:एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने सरकार से नियमित करने या जॉब सिक्योरिटी देने सहित अन्य मांगों को लेकर लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और एसडीएम को मागों का ज्ञापन दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को मजबूर होंगे। एक्सटेंशन लेक्चरर्स की जन जागरण यात्रा का सोमवार को करनाल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जाट भवन में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव डॉ. रेखा तंवर ने की। इसके बाद सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स एकत्रित होकर जुलूस के रूप में सचिवालय परिसर में स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और  एसडीएम नरेेंदर पाल मलिक को मांगों का ज्ञापन सौंपा।   जनजागरण यात्रा का नेतृत्व कर रहे एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स पिछले कई वर्षों से प्रदेश के कॉलेजों में कार्य कर रहे हैं। वे नियमित सहायक प्रोफेसरों तरह अपनी हर ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।

लेकिन इस कार्य में उनके लिए हर समय अस्थिरिता बनी रहती है। वर्कलोड कम होने या नई ज्वाइनिंग होने पर डिस्पलेस्ड करके घर बैठा दिया जाता है। जिस कारण उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए एक्सटेंशन लेक्चरर्स को स्थायीत्व चाहिए ताकि वे बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले भी समय-समय पर पॉलिसी बनाकर अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया है। पिछले दिनों स्कूल गेस्ट टीचर्स को बिल पास कर जॉब सिक्योरिटी दी गई है। वहीं अभी कैनाल पटवारियों को जॉब सिक्योरिटी दी गई है। हम सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मांग है कि सरकार उन्हें भी पॉलिसी बनाकर नियमित करे या स्कूल गेस्ट टीचर्स की तर्ज पर कॉलेज एक्सटेंशन लेक्चरर्स को 58 वर्ष की आयु तक जॉब सिक्योरिटी देते हुए हर साल बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी दिलाए। हमारी मांग है कि जब तक नियमित करने या जॉब सिक्योरिटी की प्रक्रिया पूरी हो तब तक एक्सटेंशन लेक्चरर्स को डिस्पलेस्ड करने की बजाय उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा एडजेस्टमेंट की जाए।उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने एक्सटेंशन लेक्चरर्स को नियमित करने का आश्वासन दिया था। उनका प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएसडी भूपेश्वर दयाल और सांसद राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर अपनी मांगों के बारे में अवगत करा चुका है। उन्हें हर जगह सिर्फ आश्वासन मिले हैं, लेकिन धरातल पर सरकार द्वारा कुछ नहीं किया गया। इसलिए हमें मजबूर होकर संघर्ष करना पड़ रहा है।प्रदेश सचिव डॉ. रेखा तंवर ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी सभी गेस्ट टीचर को 60 वर्ष की आयु तक जॉब सिक्योरिटी देने के लिए पॉलिसी बना दी है। हरियाणा सरकार द्वारा भी इसी तर्ज पर कॉलेज एक्सटेंशन लेक्चरर्स को 58 वर्ष की आयु तक जॉब सिक्योरिटी दी जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि बहुत से एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नए आवेदन करने की आयु भी निकल चुकी है।

इसलिए अब उनके लिए जॉब सिक्योरिटी मिलना ही एकमात्र सहारा है।इस अवसर पर करनाल के राजकीय महिला महाविद्यालय से निशांत सिंह, पूनम, गुरलीन, मोनिका यादव, राजकीय महाविद्यालय से निशा मान, डॉ. विकास, डॉ. दीपक, डॉ. राजेश्वर, डॉ. सोम सिंह,,निशा मान, डॉ. विकास, डॉ. दीपक, डॉ. राजेश्वर, डॉ. सोम सिंह, डॉ. ब्रिजेन्द्र, त्रिलोक चंद, संजय कुमार,गुरदेव, राकेश, डॉ. रेनू, डॉ. वंदना, डॉ. प्रियंका, डॉ. आशीष अटल, अभिनव, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नवदीप आर्य, आनंद, राजकीय महाविद्यालय, महेंद्र गढ़ से राजेश सैनी, रोहतक से  डॉ अरुण, डॉ वीरेंद्र सिंह राठी, झज्जर से राजपाल गुलिया, गोहाना से  डॉ अशोक चौहान, पानीपत से डॉ. हेमलता, डॉ. कुसुम, इंद्री से डॉ. बोहती ढांडा, डॉ सुमन, राजकीय महा विद्यालय असंध से सौरभ सहित काफी संख्या में एक्सटेंशन लेक्चरर्स उपस्थित रहे।-मांगे नहीं मानी तो 12 को घेरेंगे सीएम आवास*प्रधान डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजागरण रथयात्रा का आरंभ एक मार्च को रेवाड़ी से हुआ है और यह यात्रा महेन्द्रगढ़, झज्जर, भिवानी, जीन्द सहित कई जिलों से होते हुए करनाल पहुंची है। अगर हमारी को पूरा नहीं किया गया तो 12 मार्च को पंचकुला में जाकर शांतिपूर्वक तरीके से मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा ताकि प्रदेश सरकार को जगाया जा सके।

Related posts

लोकल बस सेवा से मिलेगा आम नागरिकों को लाभ-अनिल विज

Ajit Sinha

पैरालंपिक में हरियाणा के पदक विजेता और प्रतिभागी 19 खिलाड़ियों को 27 करोड़ से अधिक की पुरस्कार राशि वितरित की गई।

Ajit Sinha

निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए कानून लागू होने पर किसी की नौकरी नहीं जाएगी – दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!